व्हाट्स एप की नई नीति और इस एप से उस एप की दौड़
बहुत कम विषय दुनिया में ऐसे हैं जिनका वैश्विक प्रभाव हो इन दिनों एक ऐसा ही विषय चर्चा में है व्हाट्स एप की नई नीति | व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने यूजर्स को नई प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में अपडेट देना शुरू किया है । इसमें बताया गया है कि व्हाट्सएप कैसे यूजर्स के डेटा की प्रोसेसिंग करता है और उन्हें वो फेसबुक के साथ किस तरह से साझा करता है। अपडेट में यह भी कहा गया कि व्हाट्सऐप का उपयोग जारी रखने के लिए यूजर्स को ८ फरवरी, २०२१ तक नई नियम व पॉलिसी से सहमत होना होगा। इस नई नीति की घोषणा के बाद से ही दुनियाभर में व्हाट्सऐप के फेसबुक के साथ यूजर्स डेटा शेयर करने को लेकर बहस शुरू हो गई है ।
अब सारा विश्व जान गया है कि इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप नई प्राइवेसी पॉलिसी लाने वाला है, जिसे लेकर विवाद चल रहा है। व्हाट्सएप के नए नियम के कारण बड़ी संख्या में यूजर्स सिग्नल और टेलीग्राम जैसे दूसरे एप्स प...