प्रकृति का नियम है कि को दूसरों के लिए खाई खोदता है वो एक न एक दिन उस खाई में खुद भी गिरता है । 2014 के आम चुनावों से पहले मौनी बाबा मनमोहन की सरकार ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह को शहाबुद्दीन केस में फसाकर झूठी साजिश रची थी और उस वक्त सरकार में बैठे हुए दोयम दर्जे के नेताओं ने शहाबुद्दीन को अपना दामाद तक घोषित कर दिया था । लेकिन उसके बाद उस केस का क्या हुआ यह सभी जानते है । इस समय केंद्र की सारी जांच एजेंसियां किसके इशारे पर और कैसे काम करती थी यह भी जगजाहिर है । लोग तो ऐसा भी कहते थे कि उस समय एक डमी प्रधानमंत्री था और देश का शासन कोई और कहीं और से चला रहा था । खैर वक्त बदला सरकार बदली और जो कांग्रेस और जो कांग्रेसी इस देश की जनता को और इस देश को अपनी पैतृक संपत्ति समझते थे वो अभी खुद अपना वजूद बचाने में लगे हुए है । इतिहास को अगर खंगाला जाए तो काफी ऐसी कहानियां सुनने मिलती है जिससे कांग्रेसियों के अपने खुद के कर्म ही उनके और उनके परिवार के विनाश के कारण बने हैं। समय हमेशा एक सा नहीं रहता वक्त हमेशा बदलता रहता है । जो लोग इस देश में रहते है ,इस देश की खाते है उन्हे अपने आपको इस देश का नागरिक कहने में और इस देश का सांसद कहने में शर्म आती है और ऐसे लोग विदेश में बैठे अपने आकाओं को खुश करने के लिए विदेश में उन्ही को जमीन पर उनके तलवे चाटते हुए देश का और देशवासियों का खुलेआम अपमान करते है । यह काल चक्र कभी भी किसी के लिए नहीं रुकता है । आज वो आपके साथ है तो कल वो किसी और के साथ भी हो सकता है । इस देश को आजाद करवाने में लाखों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी है लेकिन आजादी के बाद से अभी तक सत्ता की मलाई सिर्फ एक दो परिवार के लोग ही खा रहे है । दुनिया की कोई भी पूजा पाठ या कोई भी दरगाह इबादत या कुछ और हमें हमारे कर्मों के फल से नहीं बचा सकती । जो बोया है उसको काटना ही पड़ेगा । आज कांग्रेस के साथ भी यही हो रहा है । जिन कांग्रेसियों ने सत्ता के मद में।कानून का सहारा लेकर विपक्षीयों वो साथ खेला और उनको दबाए हुए रखा आज वही विपक्षी उसी कानून के दम पर उस कांग्रेस की नाक में नकेल डालने में लगे हुए है ।
बाकी आप सब समझदार है ।
मेरा देश महान
जय हिंद
हेमन्त कुमार शर्मा