Shadow

राष्ट्रीय कवि सम्मेलन 2022

राष्ट्रीय कवि सम्मेलन 2022
छोटी काशी के नाम से विख्यात भिवानी जिले की  सम्पूर्ण भारत वर्ष में एक अद्वितीय पहचान है । भिवानी जिले के कण-कण  में समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिलती है । अपनी माटी की इसी  गौरवशाली परम्परा को संजोते हुए “हमारी माटी, हमारी विरासत” के ध्येय के साथ 22 फरवरी,सन 2010 को दिल्ली में भिवानी परिवार  मैत्री संघ की स्थापना हुई । भिवानी परिवार मैत्री संघ , हरियाणा प्रान्त के भिवानी जिले के उन परिवारों का समूह है जो अब दिल्ली एन॰ सी॰ आर॰ के निवासी हैं।  आज भिवानी परिवार  मैत्री संघ की गणना दिल्ली की सर्वाधिक लोकप्रिय और प्रगतिशील सामाजिक एवं पारिवारिक संस्थाओं में की जाती है ।
भिवानी परिवार मैत्री संघ ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम श्रृंखला के समापन एवं आपातकाल की वर्षगांठ के अवसर पर दिल्ली के महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मे 26 जून को एक भव्य राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, दीप प्रज्जवलन गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के उपाध्यक्ष श्री विजय गोयल,महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय के कुलपति श्री नंदकिशोर अग्रवाल, राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्ष श्री जगदीश मित्तल आदि गणमान्य लोगों द्वारा किया गया।अतिथियों ने आपातकाल के संस्मरण सुनाए और आजादी के अमृत महोत्सव पर अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम का संयोजन संस्था के संरक्षक सदस्य श्री सत्यनारायण गुप्ता ने किया, महाराजा अग्रसेन टेक्निकल एजूकेशन सोसाइटी सहयोगी संस्था के रूप मे रही।
देश के दिग्गज कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । प्रख्यात राष्ट्रीय हास्य कवि श्री अनिल अग्रवंशी के संचालन मे सर्वश्री दिनेश रघुवंशी, श्री राजेश चेतन,  श्री राजेन्द्र कलकल , श्री दीपक सैनी एवं सुश्री प्रियंका राय ने कविता पाठ किया ।
संस्था के प्रधान वरिष्ठ कवि  श्री राजेश चेतन ने संस्था द्वारा संचालित अनेक सामाजिक कार्यों की जानकारी दी । लगभग 1500 परिवारों का समूह भिवानी परिवार मैत्री संघ आज एक प्रतिष्ठित  संस्था के रूप मे जाना जाता है । समाज सेवा मे महती भूमिका निभाना  यथा पर्यावरण  सुरक्षा, आपदा राहत , रोजगार , स्वास्थ्य, बुक बैंक , आदर्श विवाह  इत्यादि क्षेत्रों मे सहयोग संस्था के  मुख्य उद्देश्य है जिसके लिये संस्था ने अनेक समितियों का गठन किया है । कोरोना काल मे संस्था के सामाजिक योगदान हेतु हाल ही मे  भारत प्रकाशन द्वारा भिवानी परिवार को सम्मानित किया गया ।
संस्था के प्रचार मंत्री श्री प्रमोद शर्मा ने  बताया कि भिवानी जिले से महानगरों में आकर बसे परिवारों को मैत्री पूर्ण माहौल देना, देश व प्रदेश की कला-संस्कृति को बढावा देना, युवाओं को देश की एकता व अखंता के लिए प्रेरित करना,  जिले की विशिष्ट शख्सियत से साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं को प्रेरणा देना – ये सब कार्य भिवानी परिवार मैत्री संघ के माध्यम से नियमित रूप से किये जाते हैं ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे हंसराज रल्हन, सुनील अग्रवाल, सांवर मल गोयल, सुशील गनोत्रा , मनीष गोयल, विनय सिंघल, मीनाक्षी गर्ग , पवन मोडा  एवं टीम के सभी साथियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *