Shadow

बिना कुछ कहे योगी जी खुद ही प्रधानमंत्री पद के लिए प्रोजेक्ट हो गए – दिलीप कुमार

बिना कुछ कहे योगी जी खुद ही प्रधानमंत्री पद के लिए प्रोजेक्ट हो गए* – दिलीप कुमार
यूपी में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट हुई है और इस समिट में यूपी सरकार और उद्योगपतियों के बीच 18 हजार 500 MOUS साइन हुए हैं।इस हिसाब से यूपी के अंदर 33 लाख करोड़ रुपए का निवेश आया है।इससे पूरे यूपी के अंदर 92 लाख 50 हजार लोगों को नौकरियां मिलेंगी यानी करीब एक करोड़।
हाल फिलहाल में इतना बड़ा इन्वेस्टमेंट किसी और राज्य में नहीं आया है।इंदौर में मध्य प्रदेश में भी इन्वेस्टर मीट हुई थी जहां पर लगभग 17 लाख करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट आया था।आप सोच सकते हैं कि मुख्यमंत्रियों की रेस में भरोसेमंद चेहरे के रूप में योगी जी कितना आगे निकल चुके हैं।इतना बड़ा निवेश लाकर वो बिना कुछ कहे ही प्रधानमंत्री के योग्य उम्मीदवार साबित हो चुके हैं।
इससे ये पता चलता है कि योगी सिर्फ हिंदुत्वावादियों के भरोसेमंद नहीं हैं बल्कि वो देश और विदेश के तमाम उद्योपतियों के लिए भी पहली पसंद हैं और भरोसेमंद हैं अन्यथा इतना बड़ा निवेश कैसे आता।
अंबानी ने यूपी में सबसे ज्यादा 75 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने का समझौता किया है जिससे लगभग एक लाख नौकरियां पैदा होंगी।इसी तरह अदानी ने 24 हजार करोड़ रुपए का निवेश यूपी के 11 जिलों में करने के समझौतों पर साइन किए हैं।आदित्य बिड़ला ने 25 हजार करोड़ रुपए के निवेश के समझौते किए हैं।अब आप सोचिए मुद्दे की बात ये है कि अदानी और अंबानी तो देश के लोगों को लाखों नौकरियां देने का काम कर रहे हैं लेकिन राहुल गांधी दरअसल अपनी बेरोजगारी दूर करने की कोशिश करने के लिए अदानी और अंबानी जैसे उद्योगपतियों को बदनाम करके उनका उद्योग धंधा ठप करके लाखों लोगों को सड़क पर लाने के लिए कोशिशें करने में लगे हुए हैं।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे जिन्होंने यूपी की ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन किया।उन्होंने बहुत पहले ही ये बयान दिया था कि महाराष्ट्र और यूपी के अंदर कुल 1 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनोमी बनने की क्षमता है।इस मौके पर मोदी ने ये भी कहा कि यूपी अर्थव्यवस्था के मामले में अकेले दुनिया के कई देशों को टक्कर देने की क्षमता रखने वाला राज्य है।इस तरह की और भी तमाम जानकारियां और विडियो मेरे यूट्यूब चैनल पर मौजूद हैं जो dileep pandey के नाम से यूट्यूब पर सर्च करने से मिल जाएगा।कृपया ऑल नोटिफिकेशन के लिए ऑल बेल वाला आइकन जरूर दबा दीजिएगा।
सबसे ज्यादा निवेश यूपी के वेस्ट यूपी हिस्से में आया है जहां 45 प्रतिशत निवेश आया है बाकी 30 प्रतिशत निवेश पूर्वांचल के लिए भी आया है जिससे लाखों की संख्या में नौकरियां पैदा होने जा रही हैं।एक तरफ से प्रधानमंत्री मोदी और योगी ने 2024 का एजेंडा यूपी मे सेट कर दिया है।राम मंदिर यानी श्री राम और 33 लाख करोड़ का निवेश यानी रोटी।हर तरह से भारत की संस्कृति को राम और रोटी के साथ बहुआयामी विकास की तरफ ले जाने की कोशिश चल रही है और यूपी का इसमें बहुत बड़ा योगदान होने जा रहा है।
आने वाले समय में शायद मुंबई से भी बड़ी चमक लखनऊ की होने वाली है और ये बात हम पूरे यकीन से इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अब प्रतापगढ के सांसद संगमलाल गुप्ता जी ने भी मोदी योगी और शाह को चिट्ठी लिखी है कि लखनऊ का नाम लक्ष्मणपुरी या लखनपुरी किया जाए क्योंकि यही 1775 से पहले नाम भी था।नवाब आसफुद्दौला नाम के आक्रमणकारी ने 1775 में लखनपुरी का नाम बदलकर लखनऊ कर दिया था।तब से ही यहां के लोगों के सितारे गर्दिश में रहे हैं।अब जब दोबारा नाम लक्ष्मणपुरी होगा तो यहां की दिव्यता और भव्यता दुनिया देखेगी।
रवीश कुमार एंड कंपनी पर भरोसा करेंगे तो देश डूब जाएगा योगी और मोदी पर भरोसा रहेगा तो देश चमकेगा और सबसे बड़ी बात ये है कि हिंदुओं की सुरक्षा बढ़ेगी और सबकुछ शानदार जिंदाबाद जबरदस्त होगा।इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण से ये संदेश भी दिया कि उनका अमित शाह से कोई मनमुटाव नहीं है।योगी ने कहा कि अमित शाह में तीन महापुरुषों की छवि नजर आती है।पहली आदिशंकराचार्य की क्योंकि अमित शाह भी केरल से कश्मीर तक भारत को बीजेपी के विजय की डोर में बांधना चाहते है,इसके अलावा अमित शाह में चाणक्य के समान रणनीतिक तेज और सावरकर के समान हिंदुत्व और देशभक्ति की भावना भी मौजूद है जो हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
धन्यवाद

ReplyForward

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *