Shadow

प्रधानमंत्री का रोम आगमन

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 16वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रोम पहुंचे।
प्रधानमंत्री का इटली में इटली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और इटली में भारत के राजदूत ने स्वागत किया।
पोप से मुलाकात, राष्ट्राध्यक्षों से मीटिंग, रोम में आज PM मोदी का व्यस्त शेड्यूल
भारतीय समय के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दोपहर 12 बजे वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस के साथ मुलाकात करेंगे.
पीएम रोम में जी-20 सम्मेलन के तीन सेशन में भाग लेगें. पहला सेशन दोपहर 3.15 बजे से शुरू होगा, जहां कोरोना महामारी से वैश्विक अर्शव्यवस्था और स्वास्थ्य सुधार पर चर्चा करेंगे.
इसके बाद दोपहर 2 बजे से प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात फ्रांस और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति से होगी. साथ ही प्रधानमंत्री सिंगापुर के प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे.
इन द्विपक्षीय मुलाकातों के बाद प्रधानमंत्री मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
इटली में प्रधानमंत्री की यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि वेटिकन में वार्ता के लिए कोई एजेंडा तय नहीं है. उन्होंने कहा,”मेरा मानना ​​है कि जब आप किसी मुद्दे पर चर्चा करते हैं तो उसके पीछे कोई एजेंडा नहीं होना चाहिए. हम इसका सम्मान करते हैं. मुझे यकीन है कि जिन मुद्दों पर बात होगी, वे सामान्य वैश्विक दृष्टिकोण और सभी लोगों के हित में होंगे.”
G-20 समिट में बेहद गंभीर मुद्दों पर बात की जाएगी. जिसमें सबसे अहम कोविड-19 है. इसके बाद, 1 से 2 नवंबर तक ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के निमंत्रण पर यूके के ग्लासगो की यात्रा करेंगे. जहां वह जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (UNFCCC) के लिए पार्टियों के 26वें सम्मेलन (COP-26) में हिस्सा लेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *