Shadow

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 456वां दिन

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 456वां दिन

भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 186.49 करोड़ (1,86,49,98,237) से अधिक हो गया। आज शाम 7 बजे तक 11 लाख (11,05,917) से ज्यादा टीके की खुराक दी गई। अब तक 12-14 आयु वर्ग के किशोरों को कोविड-19 टीके की 2.42 करोड़ (2,42,62,073) से अधिक पहली खुराक लगाई गई है। कोविड टीकाकरण के तहत चिन्हित श्रेणियों के लाभार्थियों के लिए ‘प्रीकॉशन डोज’ लगाने के अभियान के तहत अब तक पात्र आयु समूह को 2.52 करोड़(2,52,79,721) से अधिक खुराक दी गई हैं। देर रात में दिनभर की अंतिम रिपोर्ट आने पर दैनिक टीकाकरण संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।

जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार पर टीके की खुराक का समग्र कवरेज इस प्रकार है:

 

टीके की खुराक का समग्र कवरेज
एचसीडब्‍ल्‍यू पहली खुराक 10404352
दूसरी खुराक 10008183
प्रीकॉशन खुराक 4597996
एफएलडब्‍ल्‍यू पहली खुराक 18414315
दूसरी खुराक 17525836
प्रीकॉशन खुराक 7137317
आयु वर्ग 12-14 वर्ष पहली खुराक 24262073
दूसरी खुराक 159015
आयु वर्ग 15-18 वर्ष पहली खुराक 57875850
दूसरी खुराक 40408948
आयु वर्ग 18-44 वर्ष पहली खुराक 555252129
दूसरी खुराक 472625895
प्रीकॉशन खुराक 31899
आयु वर्ग 45-59 वर्ष पहली खुराक 202850082
दूसरी खुराक 186775288
प्रीकॉशन खुराक 110714
60 वर्ष  से अधिक पहली खुराक 126813214
दूसरी खुराक 116343336
प्रीकॉशन डोज 13401795
कुल दी गई पहली खुराक 995872015
कुल दी गई दूसरी खुराक 843846501
प्रीकॉशन डोज 25279721
कुल 1864998237

 

जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार टीकाकरण अभियान में आज की उपलब्धि कुछ इस प्रकार है:

 

दिनांक: 16 अप्रैल, 2022 (456वां दिन)
एचसीडब्‍ल्‍यू पहली खुराक 34
दूसरी खुराक 409
प्रीकॉशन खुराक 11893
एफएलडब्‍ल्‍यू पहली खुराक 58
दूसरी खुराक 603
प्रीकॉशन खुराक 24743
आयु वर्ग 12-14 वर्ष पहली खुराक 233946
दूसरी खुराक 100706
आयु वर्ग 15-18 वर्ष पहली खुराक 29321
दूसरी खुराक 95675
आयु वर्ग 18-44 वर्ष पहली खुराक 28873
दूसरी खुराक 330505
प्रीकॉशन खुराक 7367
आयु वर्ग 45-59 वर्ष पहली खुराक 4137
दूसरी खुराक 67517
प्रीकॉशन खुराक 24451
60 वर्ष  से अधिक पहली खुराक 2954
दूसरी खुराक 42756
प्रीकॉशन डोज 99969
कुल दी गई पहली खुराक 299323
कुल दी गई दूसरी खुराक 638171
प्रीकॉशन डोज 168423
कुल 1105917

 

देश के सबसे जोखिम वाले जनसंख्या समूहों को कोविड-19 से बचाने के एक उपाय के रूप में चल रहे टीकाकरण अभियान की नियमित रूप से समीक्षा और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *