Shadow

नेता-अफसर को ऊंगलियों पर नचाती हैं पूजा सिंघल

नेता-अफसर को ऊंगलियों पर नचाती हैं पूजा सिंघल… कॉकटेल पार्टियों की शौकीन, हाइकमान से गहरा रिश्ता IAS Pooja Singhal सत्ता शीर्ष पर बैठे नेताओं से गहरा रिश्ता रखने वाली आइएएस पूजा सिंघल पर ताबड़तोड़ छापेमारी से झारखंड के नौकरशाहों में हड़कंप मचा है। सबके बीच दुआ-सलाम हाय-हैलो तक बंद है। भ्रष्‍ट अफसरों का कुनबा सकते में है कि कहीं अगली बारी उनकी न हो जाए।
IAS Pooja Singhal उद्योग एवं खनन विभाग की सचिव पूजा सिंघल के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बाद राज्य के नौकरशाहों में हड़कंप मचा हुआ है। सभी सकते में हैं और उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि कब उनकी बारी आ जाए। खासकर उन ब्यूरोक्रेट्स में अधिक डर है, जो राजभवन के राडार पर हैं। दहशत इस कदर है कि ज्यादातर आइएएस अधिकारियों ने जहां एक-दूसरे से संपर्क कम कर दिया है, वहीं आपस में संपर्क बनाए रखने के लिए बने वाट्सएप ग्रुप में भी सन्नाटा पसरा है। अफसरों ने वाट्सएप ग्रुप में हाय-हैलो तक बंद कर रखा है। ऐसा पहली बार हुआ है कि सभी दबे मुंह भी छापेमारी के बारे में चर्चा करने से बच रहे हैं।
: राजभवन ने पिछले दिनों राज्य सरकार से वैसे दागी आइएएस-आइपीएस अफसरों के बारे में जानकारी मांगी थी, जिसके खिलाफ मामले चल रहे हैं। इस सूची में खान एवं उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल का नाम शीर्ष पर था। बताया जाता है कि इस सूची में 11 अधिकारियों के नाम हैं जो चर्चित रहे हैं। इनका ताल्लुक निर्माण कार्य करने वाले विभागों से रहा है।पूर्व में ऐसे अधिकारियों का नाम वित्तीय अनियमितता से संबंधित विभिन्न विवादों में उछलता रहा है। पूजा सिंघल ऐसे अधिकारियों के सिंडिकेट को अपनी ऊंगलियों पर नचाती थी। बताते हैं कि ईडी की छापेमारी में ऐसे दस्तावेज मिले हैं जिसमें राज्य कैडर के कम से कम दो आइएएस अधिकारियों की गर्दन फंस सकती है। ये अधिकारी इनके द्वारा कालेधन को खपाने के लिए गठित शेल कंपनियों से जुड़े थे।
: काकटेल पार्टियों की शौकीन, शामिल होते थे राजनेता भीपूजा सिंघल के दोस्तों का दायरा बड़ा था। इसमें उनके साथी नौकरशाहों के साथ-साथ राजनेता भी शुमार थे। अक्सर ये काकटेल पार्टी के बहाने मिलते थे। इसका आयोजन राजधानी रांची के महंगे होटलों के अलावा देश के अन्य प्रमुख शहरों में होता था। इसमें सत्ता में बैठे लोगों को भी आमंत्रित किया जाता था। पूजा सिंघल भावनात्मक रिश्ते बनाने में माहिर थी।
: पूजा सिंघल की किट्टी पार्टियों की सहेलियों की भी लंबी फेहरिश्त थी। पूजा सिंघल को जैसे ही लगता कि अमुक शख्स उन्हें आगे बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है, वह उनसे संपर्क बढ़ाती। इसी प्रकार कई बिजनेसमैन समेत पत्रकार भी उनके करीबी मित्रों की सूची में दर्ज थे।
: Pooja Singhal IAS: पूजा सिंघल के अभी कई किस्‍से खुलने बाकी, करीबियों की नींद हराम!
IAS Pooja Singhal झारखंड की आइएएस पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर छापेमारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय ईडी को कई महत्‍वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। अहम सबूतों में पैसे के लेनदेन वाली एक गोपनीय डायरी का जिक्र हो रहा है जिनसे बहुताें की नींद हराम हो सकती है।
IAS Pooja Singhal झारखंड की दागदार आइएएस पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय, ईडी को कई महत्‍वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। अहम सबूतों में मोटे पैसे की लेनदेन वाली एक गोपनीय डायरी का जिक्र हो रहा है, जिनसे बहुताें की नींद हराम हो सकती है। खैर, पूजा सिंघल के इस एपिसोड में अभी कई किस्‍से खुलने बाकी है। सो, ईडी और सीबीआइ की गहन जांच के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठ पाएगा। ईडी की ओर से आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया गया है कि पूजा सिंघल के खिलाफ किन-किन मामलों में छापेमारी हुई है और उनके देशभर के ठिकानों से क्या-क्या मिला है। बावजूद ईडी की कार्रवाई से संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स में तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं। ईडी सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि उनके दूसरे पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार सिंह के यहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। जिसकी गहनता से जांच हो रही है। ईडी इन ठिकानों से ट्रंक में भरकर कागजात अपने साथ ले गई है। सुमन सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब पूजा सिंघल के दूसरे पति अभिषेक झा की बारी बताई जा रही !
इधर ईडी सूत्रों के हवाले से खबर है कि आइएएस पूजा सिंघल के ठिकाने पर छापेमारी के दौरान एक गोपनीय डायरी मिली है। इस डायरी में कई बड़े सफेदफोशों के नाम हैं। इनमें कई आइएएस, नेता, मंत्री, विधायक और पत्रकार शामिल हैं। जिनके नाम पर पैसे के लेनदेन का जिक्र इस डायरी में किया गया है। रसूखदारों के नाम और फोन नंबर भी इसमें दर्ज हैं। माना जा रहा है कि इस डायरी के आधार पर ईडी इन लोगों से भी पूछताछ कर सकती है। इस बीच शनिवार को आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल के सीए सुमन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उसने घर में बरामद हुए 19.31 करोड़ रुपये नकद का कोई हिसाब नहीं दिया था। ईडी सुमन सिंह को रिमांड पर लेकर विस्‍तृत पूछताछ कर सकती है।
: ईडी के अधिकारियों का कहना है कि मनी लांड्रिंग मामले में आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल को समन भेजा जाएगा। इस दौरान उनके ठिकाने से मिले अवैध संपत्ति के दस्‍तावेज और सीए के यहां बरामद करीब 20 करोड़ रुपये के बारे में पूछताछ की जाएगी। ईडी की छानबीन में इस बात का खुलासा हो चुका है कि पूजा सिंघल के नेटवर्क से 20 से अधिक मुखौटा कंपनियों के जरिये काले धन को खपाया गया है। कोलकाता की रहने वाली प्राची और उसका पति रौनक अग्रवाल इन शेल कंपनियों के संचालक हैं। इन्हें पूजा सिंघल व उनके पति अभिषेक झा का करीबी बताया गया है। ईडी प्राची अग्रवाल और रौनक अग्रवाल से भी पूछताछ कर सकता है।
: झारखंड की धाकड़ आइएएस मानी जाने वाली पूजा सिंघल राज्‍य में मनरेगा से लेकर मोमेटम झारखंड घोटाला में शामिल बताई गई हैं। हालांकि, विभागीय कार्रवाई के बाद तब के मुख्यमंत्री रघुवर दास और मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने पूजा सिंघल को इन आरोपों में क्लीनचिट दे दी थी। इधर पूजा सिंघल के दूसरे पति अभिषेक झा के पल्स अस्पताल की जमीन की जांच का आदेश दिया गया है। इसमें सीएनटी एक्ट के उल्लंघन की बात सामने आई है।
: ED की छापेमारी पूरी होने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय ने सीबीआइ मुख्यालय को पत्र लिखकर पूजा सिंघल से जुड़े पूरे मामले की जानकारी दी है। सीबीआइ से इस मामले में भ्रष्टाचार के एंगल पर जांच करने का आग्रह किया गया है। ईडी ने इसे पद का दुरुपयोग और आय से अधिक संपत्ति का मामला बताया है। संभव है कि अगले एक-दो दिनों में सीबीआइ की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पूजा सिंघल मामले में एंट्री करेगी।
: झारखंड कैडर की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) की अफसर पूजा सिंघल के पहले पति आइएएस राहुल पुरवार के बारे में कहा गया है कि वे कई प्रापर्टी में अब भी पार्टनर हैं। हालांकि 12 साल पहले ही घरेलू विवाद के चलते उनका तलाक हो चुका है। संभव है कि पूजा सिंघल तक पहुंची जांच की आंच अब उनके पहले पति राहुल पुरवार तक जा पहुंचे। राहुल पुरवार फिलहाल स्टडी लीव पर हैं। राहुल पर भी भ्रष्‍टाचार, कमीशनखोरी के संगीन आरोप लग चुके हैं। एक मौके पर हेमंत सोरेन ने टाटा प्रोजेक्‍ट्स का भुगतान रोकने को लेकर उनके खिलाफ गंभीर आपत्ति जताई थी।
:
IAS पूजा सिंघल को हो सकती है 10 वर्ष की कैद… झारखंड पुलिस ने छोड़ा तो ईडी की घेराबंदी
: IAS Pooja Singhal: 12 घंटे की पूछताछ से छूटते ही दीवार कूदकर भागा पूजा सिंघल का दूसरा पति अभिषेक झा
Author: Alok Shahi

IAS Pooja Singhal ईडी की 12 घंटे लंबी पूछताछ से छूटते ही पूजा सिंघल के दूसरे पति अभिषेक झा पिछली दीवार से कूदकर भाग निकले। हालांकि वे दरवाजे पर घंटों से टकटकी लगाकर बैठे मीडिया कर्मियों की आंखों में धूल झोंकने में सफल नहीं हो पाए।

कल दोबारा पूछताछ
 IAS Pooja Singhal करोड़ों की संपत्ति, आगे-पीछे चलने वाले सैकड़ों कर्मचारी, वाहनों का काफिला और तमाम सुविधाओं के बावजूद जब वक्त खराब आता है इंसान कुछ काम नहीं आता। कुछ ऐसा ही दिख रहा है आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के साथ। रविवार को लगभग 12 घंटे की पूछताछ के बाद जब अभिषेक झा को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने घर जाने की इजाजत दी सर्वर मीडिया कर्मियों से बचने के लिए चोरों की तरह पीछे की दीवार फांद कर पड़ोस के घर पहुंचे और फिर वहां से निकलकर अपनी गाड़ी मंगवा कर भाग निकले।
: हालांकि, तमाम प्रयासों के बावजूद भी मीडिया कर्मियों की नजरों से बच तो नहीं पाए लेकिन पूरी तरह से पकड़ में भी नहीं आ सके। माना जा रहा है कि सोमवार को एक बार फिर उन्हें पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर पहुंचना होगा। ज्ञात हो कि शुक्रवार को ईडी के अधिकारियों ने पांच राज्यों में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से संबंधित लोगों के दिस ठिकानों पर छापेमारी की थी जिसमें करोड़ों की अवैध संपत्ति का पता चला है।
: इस दौरान पूजा सिंघल के सीए के आवाज से 19.31 करोड़ नगदी के साथ-साथ निवेश से संबंधित कई दस्तावेज बरामद हुए थे। इस कार्रवाई के साथ ही खान एवं उद्योग विभाग का दायित्व संभाल रहीं पूजा सिंघल से जुड़े भ्रष्टाचार के एक नए अध्याय का खुलासा हुआ है। इसके पूर्व भी उन पर मनरेगा में घोटाला करने का आरोप लगा था। मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर यदि जांच कर रही है।शनिवार को ईडी ने पूजा सिंघल के सीए सुमन सिंह को जेल भेजा था और रविवार को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जा रही थी। किसी पूछताछ के सिलसिले में पूजा सिंघल के दूसरे पति अभिषेक झा को आमने सामने बिठा कर यदि के अधिकारी पड़ताल कर रहे हैं। रविवार की सुबह 9:00 बजे अभिषेक झा को ईडी के दफ्तर में बुलाया गया था। आज रात लगभग 9:00 बजे तक पूछताछ होती रही।
: सूत्रों के अनुसार इस दौरान कई बार अभिषेक झा एवं पूजा सिंघल के सीए सुमन सिंह से अलग-अलग पूछताछ की गई और कई बार दोनों को आमने-सामने बिठाकर अधिकारियों ने जवाब तलब किए। देर शाम 7:00 बजे के बाद से ही इस बात का अनुमान लगाया जाने लगा था कि अभिषेक झा को गिरफ्तार किया जा सकता है और इसके लिए उन्हें ईडी के अधिकारी सदर अस्पताल लेकर पहुंचेंगे। लेकिन, अभिषेक को सोमवार को फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है और इस कारण उन्हें घर जाने की अनुमति दी गई है। अब सोमवार को पूछताछ में कई अहम खुलासे होने के आसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *