Shadow

एम्स नई दिल्ली की डॉ. उमा कुमार को मिला डॉ. के.के. अग्रवाल स्वस्थ भारत उत्कृष्ट चिकित्सक सम्मान

Dr. Uma Kumar, AIIMS New Delhi received 1st Dr. K.K. Agarwal Swasth Bharat Utkrist Chikitsk Samman
• Dr. Sonal Goel and Dr. Shailendra Goel were honoured with the Swasth Bharat Swasthya Doot Samman. As many as 15 doctors of the country were conferred with Swasth Bharat Swasthya Doot Samman
• Author Anil Goyal’s book ‘Kahi Khulat Koi Jharokha’ was also launched at the event.

New Delhi/
Swasth Bharat, an organization working in the field of health advocacy for the last 8 years on Saturday honoured the doctors of the country on the occasion of National Doctor’s Day.
Dr. (Prof.) Uma Kumar, Head of the Department of Rheumatology, AIIMS, New Delhi, was honoured by ‘Dr. K.K. Agarwal Swasth Bharat Utkrist Chikitsak Samman’ by Dr. Veena Aggarwal, wife of Late. Dr. K.K Aggarwal. The awards were given under three broad categories namely Dr. K.K Aggarwal Swasth Bharat Utkrisht Chikitsak Samman, Swasth Bharat Swasthya Doot Dampiti Samaan and Swasth Bharat Swasthya Doot Samman.
In the second category, those doctors were honoured who have done excellent work in the field of healthcare. Under this category Dr. Shailendra Goel, Director of Urology, Robotics and Kidney Department of Max, Vaishali and his wife Dental Surgeon Dr. Sonal Goel received ‘Swasth Bharat Swasthya Doot Dampati’ Samman.
In the third category, doctors from across the country were honoured who have played a vital role in strengthening India’s health ecosystem and have contributed in increasing health public awareness. Those doctors were also included in this category, who have done excellent work by showing the spirit of service in the covid period. The 15 doctors who have been awarded the Swasth Bharat Swasthya Doot Samman in this category are:
1. Vaidya Hitesh Jani, Chairman, Panchagavya Clinical Registry, Gau Sewa Aayog, Government of Gujarat
2. Dr. Amar Singh Azad, Specialist, Diet to Health, Punjab
3. Dr. Khadar Wali, Millet Man of India, Mysore, Karnataka
4. Mr. Sant Sameer, Fellow of Alternative Medicine, New Delhi
5. Dr. Anupam Nagar, Senior Eye Doctor, Vardan Eye Hospital, Ghaziabad, UP
6. Dr. Meena Mishra, Chairperson, Brain Behaviour Research Foundation of India, New Delhi
7. Dr. R. Kant, Senior Homeopathy Physician, Director Sympathy, New Delhi
8. Dr. Pankaj Agrawal, Senior Homeopathic Physician, Director, Agarwal Homeo, New Delhi
9. Dr. Sushil Bhasin, Senior Neuro Surgeon, New Delhi
10. Dr. J.L. Meena, Joint Director, National Health Authority, Government of India
11. Dr. Rajesh Kumar Jha, Critical Care Physician and Anaesthesiologist, Bihar
12. Dr. S. Raghunandan, Cold Laser Man of India, CEO, Dr. Nandan Spine Care and Arthritis Cold Laser Centers, Bangalore
13. Dr. Harish Gupta, Member NMC and former President Delhi Medical Association
14. Dr. Sutapa B. Niyogi, Director, International Institute for Health Management Research (IIHMR), New Delhi
15. Dr. Swati Singh Rathore, Gynaecologist, Gurugram
The awards were presented at a grand function organized on the occasion of Doctor’s Day at the Constitution Club of India, Delhi. Dr. RK Tuli, the founder of ‘Soham’, presided over the symposium on ‘Experience of the covid Era and Medical Practices for the Future’, while the keynote address was given by Padmashree JK Bajaj, Director, Centre for Policy Studies, Chennai. Ravi Dadhich, CEO of Pradhan Mantri Bhartiya Janaushadhi Pariyojana spoke as a special speaker, while famous folk singer Vijaya Bharti spoke on the subject of music and health. Moreover, senior homoeopathy practitioner, Dr. AK Gupta spoke on homeopathy, while on the other hand, Dr. Mahesh Vyas, Dean of All India Institute of Medical Sciences delivered a talk on the importance of ayurveda.
Senior health journalist Dhananjay Kumar discussed the concept of the conferred award on the recipients while Dr. KK Agarwal’s wife Dr. Veena Agrawal highlighted his contribution towards health advocacy in india. The organization was introduced by Ashutosh Kumar Singh, Chairman, Swasth Bharat. The welcome address was given by Dr. Vijay Jolly, a well-known politician and the vote of thanks by Ashutosh Kumar Singh, chairman of the organization. The program was conducted by senior journalist and editor of Yugvarta Sanjeev Kumar.
On this occasion, the novel ‘Kahin Khulat Koi Jharokha’ based on the lives of retarded and specially challenged individuals was released. The author of this book, Anil Goel is an author and senior journalist. The book was introduced by famous writer, poet, story writer and critic Dr. Pratap Sehgal.
Speaking at the event, Ashutosh Kumar Singh, Chairman, Swasth Bharat (Trust) said that the goal of his organization is to make sure that India should be healthy and to achieve this goal, he believes all the streams and domains of medical science should work together for the betterment of human kind and to also serve public interest.
The Swasth Bharat (Trust) crew has travelled all over India twice and has tried to understand India’s health ecosystem as well as understand India’s health culture.
Regards,
Swasth Bharat Media Team Contact
Contact – 9891228151

प्रकाशनार्थ
कोविड काल के अनुभव और भविष्य की चिकित्सा पद्धतियां विषय पर दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब में हुआ महामंथन,एम्स नई दिल्ली की डॉ. उमा कुमार को मिला डॉ. के.के. अग्रवाल स्वस्थ भारत उत्कृष्ट चिकित्सक सम्मान
• डॉ. सोनल गोयल और डॉ. शैलेन्द्र को स्वस्थ भारत स्वास्थ्य दूत दंपत्ति सम्मान, देश के 15 चिकित्सक हुए स्वस्थ भारत स्वास्थ्य दूत से सम्मानित
• रंग समीक्षक, लेखक अनिल गोयल की पुस्तक ‘कही खुलता कोई झरोखा’ का हुआ लोकार्पण

नई दिल्ली/
स्वास्थ्य एडवोकेसी के क्षेत्र में विगत 8 वर्षों से काम कर रही संस्था स्वस्थ भारत इस वर्ष राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर देश के सेवाभावी चिकित्सकों को तीन श्रेणियों में सम्मानित किया। प्रथम श्रेणी में स्वास्थ्य एडवोकेसी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए रुमोटोलॉजी विभाग, एम्स नई दिल्ली की विभागाध्यक्ष डॉ. (प्रो.) उमा कुमार को डॉ. के.के. अग्रवाल स्वस्थ भारत उत्कृष्ट चिकित्सक सम्मान दिया गया। दूसरे श्रेणी में ऐसे दंपत्ति चिकित्सकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया हो, इस श्रेणी में मैक्स वैशाली के यूरोलॉजी, रोबोटिक्स एवंड किडनी विभाग के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र गोयल और उनकी पत्नी डेंटल सर्जन डॉक्टर सोनल गोयल को स्वस्थ भारत स्वास्थ्य दूत दंपत्ति सम्मान से सम्मानित किया गया। तीसरी श्रेणी में देश भर के उन चिकित्सकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने भारत के स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने और स्वास्थ्य जन जागरुकता को बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। इस श्रेणी में उन चिकित्सकों को भी शामिल किया गया है जिन्होंने कोविड काल में सेवा भाव का परिचय देते हुए उत्कृष्ट कार्य किए हैं। इस श्रेणी में स्वस्थ भारत स्वास्थ्य दूत सम्मान से सम्मानित होने वाले 15 चिकित्सक हैः
1. वैद्य हितेश जानी, चेयरमैन, पंचगव्य क्लिनिकल रजीस्ट्री, गौ सेवा आयोग, गुजरात सरकार
2. डॉ. अमर सिंह आजाद, विशेषज्ञ, आहार से आरोग्य, पंजाब
3. डॉ. खदर वली, मिलेट मैन ऑफ इंडिया, मैसूर, कर्नाटक
4. श्री संत समीर, वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों के अध्येता, नई दिल्ली
5. डॉ. अनुपम नागर, वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक, वरदान अस्पताल, गाजियाबाद, यूपी
6. डॉ. मीना मिश्रा, चेयरपर्सन, ब्रेन बिहैवियर रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया,नई दिल्ली
7. डॉ. आर. कांत, वरिष्ठ होमियोपैथी चिकित्सक, निदेशक सिम्पैथी, नई दिल्ली
8. डॉ. पंकज अग्रवाल, वरिष्ठ होमियोपैथी चिकित्सक, निदेशक, अग्रवाल होमियो, नई दिल्ली
9. डॉ. सुशील भसीन, वरिष्ठ न्यूरो सर्जन, नई दिल्ली
10. डॉ. जे.एल. मीणा, संयुक्त निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, भारत सरकार
11. डॉ. राजेश कुमार झा, क्रिटिकल केयर फिजिशियन एंड एनेसथिसियोलॉजिस्ट, बिहार
12. डॉ. एस. रघुनंदन, कोल्ड लेजर मैन ऑफ इंडिया, सीइओ, डॉ. नंदन स्पाइन केयर एंड अर्थराइटिस कोल्ड लेजर सेंटर्स, बंगलुरु
13. डॉ. हरीश गुप्ता, सदस्य एनएमसी एवं पूर्व अध्यक्ष दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन
14. डॉ. सुतपा बी. नियोगी, निदेशक, अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रबंधन अनुसंधान संस्थान (आईआईएचएमआर), नई दिल्ली
15. डॉ. स्वाति सिंह राठौर, स्त्रि रोग विशेषज्ञ, गुरुग्राम
यह सम्मान दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में 2 जुलाई को चिकित्सक दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में दिया गया। ‘कोविड काल का अनुभव और भविष्य के लिए चिकित्सा पद्धतियां’ विषय पर आयोजित परिसंवाद की अध्यक्षता सोहम के संस्थापक डॉ. आर.के तुली ने किया, जबकि मुख्य वक्तव्य पद्मश्री जे.के.बजाज ने दिया। विशिष्ट वक्ता के रुप में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के सीइओ रवि दाधीच ने अपनी बात रखी जबकि प्रसिद्ध लोकगायिका विजया भारती ने संगीत और स्वास्थ्य विषय पर अपनी बात रखा। होमियोपैथी का पक्ष वरिष्ठ होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ. एक.के.गुप्ता ने रखा वहीं दूसरी ओर आयुर्वेद का पक्ष रखते हुए विषय प्रवेश अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डीन डॉ. (प्रो.) महेश व्यास ने कराया। कोविड काल में मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति को प्रसिद्ध ब्रेन एनालिस्ट डॉ. आलोक कुमार ने रेखांकित किया।
सम्मानों की परिकल्पना से अवगत वरिष्ठ स्वास्थ्य पत्रकार धनंजय कुमार ने कराया जबकि डॉ. के.के.अग्रवाल के अवदानों पर दो शब्द उनकी पत्नी डॉ. वीना अग्रवाल ने रखा। संस्था से परिचय स्वस्थ भारत के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह ने कराया जबकि स्वागत उद्बोधन डॉ. विजय जौली और धन्यवाद ज्ञापन स्वस्थ भारत के संरक्षक एच.एन.शर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार एवं युगवार्ता के संपादक संजीव कुमार ने किया।
इस अवसर पर मंद बुद्धि के लोगों पर आधारित उपन्यास ‘कहीं खुलता कोई झरोखा’ का लोकार्पण हुआ। इस पुस्तक के लेखक रंग समीक्षक, लेखक एवं वरिष्ठ पत्रकार अनिल गोयल हैं। इस पुस्तक से से परिचय प्रसिद्ध लेखक, कवि, नाटककार, कहानीकार और आलोचक प्रताप सहगल ने कराया।
इस आयोजन के बारे में आयोजन के संयोजक और स्वस्थ भारत (न्यास) के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि उनकी संस्था का ध्येय है कि भारत स्वस्थ हो और इसके लिए जितनी भी चिकित्सा पद्धतियां हैं वे आपस में मिलकर जो बेहतर हो सकता है, जो जनहित में है वैसी सेवा दें।
गौरतलब है कि स्वस्थ भारत (न्यास) के यात्री दल ने दो बार स्वस्थ भारत यात्रा की है और भारत के स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र को समझने की कोशिश करने के साथ-साथ भारत की स्वास्थ्य संस्कृति को भी समझा है।
सादर
स्वस्थ भारत मीडिया टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *