Shadow

सैन्य नर्सिंग सेवा का 97वां स्थापना दिवस मनाया गया

सैन्य नर्सिंग सेवा का 97वां स्थापना दिवस मनाया गया

साहस, करुणा और देखभाल की श्रेष्ठ व प्रेरक कहानियों को याद करते हुए, सैन्य नर्सिंग सेवा ने 1 अक्टूबर 2022 को अपना 97वां स्थापना दिवस मनाया।

इस अवसर पर सैन्य नर्सिंग सेवा की अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल स्मिता देवरानी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले चिकित्सा कर्मियों को नमन करते हुए उन्होंने श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001MAV2.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0021ZZJ.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0039NAD.jpg

 

प्रतिबद्धता और समर्पण के एक और वर्ष के आगाज का जिक्र करते हुए दिल्ली कैंट स्थित सैन्य अस्पताल (आरएंडआर) के एमएनएस ऑफिसर्स मेस में एमएनएस अधिकारियों द्वारा फ्लोरेंस नाइटिंगेल शपथ और केक काटने का समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर एमएनएस ऑफिसर्स मेस एएच (आरएंडआर) दिल्ली कैंट में एक मिलन समारोह भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी के अलावा डीजीएएफएमएस, तीनों सेनाओं के स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी और दिग्गज एमएनएस अधिकारी भी शामिल हुए।

सैन्य नर्सिंग सेवा (एमएनएस) सशस्त्र बलों का एकमात्र महिला कोर है। तत्कालीन बंबई में 10 प्रशिक्षित ब्रिटिश नर्सों के पहले बैच के पहुंचने के साथ ही 1888 में यह अस्तित्व में आया। इसकी स्थापना भारत में सैन्य अस्पतालों में नर्सिंग सेवाओं के लिए की गई थी। वर्ष 1893 में इसका नाम इंडियन आर्मी नर्सिंग सर्विस (आईएएनएस) और 1902 में इसका नाम क्वीन एलेक्जेंड्रिया मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (क्यूएएमएनएस {I}) कर दिया गया। पहले विश्व युद्ध के दौरान घायल सैनिकों की देखभाल करने के लिए अस्थायी भारत नर्सिंग सेवा (टीआईएनएस) का गठन किया गया था।

01 अक्टूबर 1926 को भारतीय सेना के लिए स्थायी नर्सिंग सेवा बनाई गई और उसे इंडियन मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (आईएमएनएस) नाम दिया गया। आईएमएनएस ने शानदार शुरुआत की और उसके काम को पूरी दुनिया में सराहा गया। 15 सितंबर 1943 को सैन्य अध्यादेश की घोषणा के साथ ही, सैन्य नर्सिंग सेवा स्थायी रूप से सशस्त्र बलों के हिस्से के रूप में स्थापित हुई और सेवा के सदस्य कमीशन अधिकारी बने।

सैन्य नर्सिंग सेवा का मिशन शांति और युद्ध काल दोनों में, मरीज की देखभाल में उत्कृष्टता है। स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं में एएफएमएस मरीजों की लगातार बदलती जरूरतों और मांगों को पूरा करने के लिए सैन्य नर्सिंग सेवा के अधिकारी हमेशा तत्पर रहे हैं और स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली में वे अग्रिम पंक्ति के योद्धा (फ्रंटलाइन वॉरियर्स) बन गए हैं। आज सैन्य नर्सिंग सेवा दुनिया की बेहतरीन सैन्य नर्सिंग सेवाओं में शीर्ष स्थान रखती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *