Shadow

भारत में जीएम सरसों के फ़ील्ड ट्रायल को स्वीकृति”

भारत में जीएम सरसों के फ़ील्ड ट्रायल को स्वीकृति”
यह समाचार सुनकर आज बड़े बड़े Hospitals, Doctors और Medical Industry खुशी से नाच रहे होंगे ।

अब शुरू होगा असली खेल ।
दवाईयों का कारोबार बढ़ेगा , Hospitals के भविष्य का इंतेजाम हो गया , Doctors ने अभी अपनी पत्नी बच्चों के लिए Yorkshire में Luxury घर बुक कर दिया होगा ।

इसी वर्णसंकरता के चलते आज कोई भी वनस्पति औषधि सब्जी फल अपने मूल रूप में नहीं बचे हैं ।

पहले धनिया बस घर में आ जाता था तो पूरा घर महकता था । बस एक पत्ती डल जाए किसी भी भोजन में तो पता लग जाता था , आज हम धनिया की जगह घास खाते हैं ।

पहले चने की पत्ती खा लो तो इतनी स्वादिष्ट और खट्टी और आज ऐसे लगता है जैसे घास खा रहे हैं ।

पहले एक टमाटर भोजन में डाल दो तो स्वाद आ जाता था , आज टमाटर ऐसे ही खा लो या 10 टमाटर भी भोजन में डाल दो वह स्वाद नहीं दे पाता ।

पहले मूली , पालक , चौलाई , चावल , गेहूँ , बाजरा , हल्दी , मसालों में वह स्वाद रहता था कि मनुष्य तृप्त हो जाता था , अरे लोग चटनी से ही रोटियाँ खा लेते थे । आज हज़ारों व्यंजन होने के बावजूद भी तृप्ति नहीं मिलती ।

पहले एक रोटी खा लो तो लगता था दीवार फोड़ देंगे , आज दस दस रोटी खाने के बावजूद भी शरीर में वह ऊर्जा नहीं ।

यह वर्णसंकरता कलियुग की विशेषता है ।

शास्त्रों में कलियुग के वर्णन में यही लिखा है कि मनुष्य तो वर्णसंकरता को प्राप्त होंगे ही होंगे लेकिन सभी जीव वनस्पति और औषधियों में भी यही वर्ण संकरता आ जायेगी जिसके कारण वह अपना गुण विशेष्य खो देंगे ।

इन्हीं वर्णसंकर अन्न का भक्षण करके मनुष्य के तन और मन दोनों का ह्रास होगा । बुद्धि विवेक सब नष्ट होगा और मनुष्य की आयु दिन प्रतिदिन कम होती जाएगी ।
रोगों से ग्रसित मनुष्य की प्रतिरोधक क्षमता न्यूनतम होते होते अंततः खत्म हो जाएगी ।

और इसीलिए कलियुग में मनुष्यों की आयु घटते घटते 16 वर्ष तक आ जायेगी ।
लड़कियों को 6 से 7 वर्ष की अवस्था में ही मासिक धर्म आना शुरू हो जाएगा और लड़के इसी उम्र में संतानोत्पत्ति करने लगेंगे ।

इसीलिए उदाहरण देते हुए यह समझाया गया है कि कालांतर में मनुष्य की ऊंचाई इतनी कम हो जाएगी कि वह लग्गी ( डंडे ) से बैगन तोड़ेंगे ।

कृपया जिनमें अभी विवेक जागृत है , वह अभी से मूल देसी बीजों को संरक्षित करना शुरू कर दें और इन विषमयी GMO से बचें , वर्णसंकर हर जीव चाहे वह मनुष्य हो या वनस्पति हो या कुत्ता बिल्ली , गाय या जो कुछ भी हो उससे बचे रहें ,तभी आपका जीवन सुखमय हो पायेगा ।

मुझे पता है अब वर्णसंकर लोग आकर मेरा विरोध करना शुरू करेंगे ।
लेकिन करो , जिसको बात पहुंचानी थी , उस तक पहुँच ही जाएगी ।

कोई तो अवश्य होगा जिसकी चैतन्यता अभी नष्ट नहीं हुई होगी ।

  • Shwetabh Pathak ( श्वेताभ पाठक )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *