Shadow

सेना किसी भी वक्त पीओके वापस लेने को तैयार है

साभार…
भारतीय सेना उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कल रात यह कहकर सनसनी फैला दी कि सेना किसी भी वक्त पीओके वापस लेने को तैयार है !
उन्होंने कहा कि बस भारत सरकार के आदेश की प्रतीक्षा है !

कुछ ही दिन बीते जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर में कहा था कि पीओके में कश्मीरी भाई नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं !
उन्होंने कहा था कि जिस प्रकार इधर के कश्मीर में निर्माण का दौर चला है वैसा ही विकास का दौर एक दिन गिलगित बाल्टिस्तान तक चलने वाला है !

सेना की ओर से ऐसा बयान ऐसे समय आया है जब सर्दियां सिर पर हैं । पाकिस्तान के भीतरी हालात कमजोर हैं , राजनैतिक नेतृत्व बेहद कमजोर है । बाजवा को सेनाध्यक्ष के पद से हटाने की तैयारी चल रही है । नए सेनाध्यक्ष को लेकर खुद सेना में भारी मतभेद हैं । याद रखिए , गृह मंत्री अमित शाह धारा 370 हटाते समय संसद में सीना ठोककर कह चुके हैं कि एक दिन पीओके भी हमारा होगा ।

भारत के राजनैतिक क्षेत्रों में काफी समय से कहा जा रहा है की 2024 के पहले दो बड़ी घटनाएं देश में होने जा रही हैं । एक रामलला के दर्शन प्रारंभ और दो पीओके की वापसी । सेना की ओर से अचानक आए बयान से काफी हद तक साफ हो गया है कि कुछ बहुत बड़ा होने में अब ज्यादा देर नहीं है ।

इस में कोई शक नहीं कि पिछले आठ वर्षों से देश में काफी बड़े बड़े निर्णय लेने का क्रम बराबर जारी है । उन तमाम मुद्दों पर साहसिक निर्णय हुए हैं , जिन पर पिछले जमाने की सरकारें सोच भी नहीं सकती थी । जैसे तीन तलाक और 370 का हटना । राम मंदिर का बनना । और भी बहुत से फैसले हैं । निश्चित रूप से नेहरू जी और इंदिरा गांधी ने भी बहुत से अहम फैसले लिए हैं , बंगलादेश बनाने जैसा कारनामा कर दिखाया है ।

लेकिन पीओके भी कांग्रेस ने गंवाया , हजारों वर्ग किलोमीटर बॉर्डर भी कांग्रेस ने चीन को दिया और 93 हजार सैन्य युद्धबंदी बगैर पीओके का सौदा किए वापस लौटाकर आत्मघाती निर्णय भी कांग्रेस ने ही लिया । कांग्रेस ने देश का निर्माण भी खूब किया और बड़े बड़े जख्म भी मातृभूमि के जिस्म पर बेइलाज छोड़ दिए । यही नहीं , शास्त्री जी ने भी 1965 की लड़ाई में जीती हजारों हैक्टेयर जमीन पाकिस्तान से पीओके पर सौदा किए बगैर लौटा थी । वह तो ताशकंद में उनका निधन हो गया वरना भारत लौटने पर उनका स्वागत काले झंडों से करने और पीएम पद से त्यागपत्र की मांग की तैयारियां शुरू हो गई थी ।

कांग्रेस से अनेक बड़ी और आत्मघाती गलतियां भी हुई । उदाहरण के लिए इस्लामिक राष्ट्र के रूप में भारतमाता की दो भुजाएं काटकर पाकिस्तान के रूप में जिन्ना को दे दी गई । लेकिन भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के बजाय सेक्युलर स्टेट घोषित कर दिया गया । क्या यह बहुत भयंकर भूल नहीं थी कि नेहरू पीओके का मसला अपने आप ही यूएनओ के हवाले कर आए ? जबकि ऐसी मांग ही किसी ने नहीं की थी । 370 थोपकर कश्मीर में अलगाववाद को जन्म दिया ? और भी ना जाने क्या क्या ?

सदियों की गुलामी के बाद आजादी दिलाने में कांग्रेस का सबसे बड़ा योगदान था । कांग्रेस तब कोई पार्टी नहीं एक आंदोलन थी , जिसमें पूरा देश शामिल था । यही कारण था कि भारत के आजाद होने के बाद बापू ने कांग्रेस को भंग करने की सलाह दी थी । महात्मा गांधी जानते थे कि कांग्रेस कोई पार्टी नहीं , एक देश है , एक आंदोलन है । उन्होंने कहा था कि कांग्रेस रूपी आंदोलन का मकसद समाप्त हुआ , इसे भंग कीजिए , अपनी नई पार्टी बनाइए । काश ऐसा हो जाता तो कांग्रेस का नाम एक आंदोलन के रूप में भारत वासियों के दिलों पर अंकित हो जाता । खैर , जो बिगड़ा सो बिगड़ा । पीओके वापस लेकर यदि भूल सुधार की अब तैयारी है तो सारे देश को उसके साथ खड़ा होना चाहिए ।
अवधेश प्रताप सिंह कानपुर उत्तर प्रदेश,

ReplyReply allForward

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *