पवार का पंच
राजनीति के धुरंधर खिलाड़ी शरद पवार ने एक सच्ची बात कहकर विपक्ष के होश उड़ा दिए हैं !हालांकि सकते में पड़ी कांग्रेस के प्रवक्ता यह कहते हुए झेंप मिटा रहे हैं कि शरद के बयान से विपक्षी एकजुटता पर कोई असर नहीं पड़ता !परंतु कांग्रेस जानती है कि पहले ममता , फिर केजरीवाल , फिर केसीआर और फिर अखिलेश के कांग्रेस से कन्नी काट लेने के बाद अब शरद पवार जैसे आधुनिक चाणक्य की इस झन्नाटेदार चपत का मतलब क्या है ?
शरद बाबू ने न केवल अडानी अंबानी को देश की तरक्की में सहयोगी बताया , अपितु इस बात पर भी अफसोस जताया कि अपनी युवावस्था में वे भी टाटा बिड़ला जैसे उद्यमियों पर तौहामत लगाते थे !बाद में उनकी समझ आया कि उद्योगपतियों का देश की तरक्की में कितना बड़ा योगदान है , और वे कितने गलत थे !उन्होंने कहा कि अडानी ने अनेक प्रोजेक्ट्स और पावर सैक्टर के माध्यम से देश की प्रगति यात्रा को बहुत आगे बढ़ाया है !
शरद...