पहलवानों और WFI का विवाद (व्याख्या)
पहलवानों और WFI का विवाद (व्याख्या) इस पूरे विवाद में, 4 पक्ष हैं:
बृज भूषण सिंह - भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष
कुछ प्रमुख विरोध करने वाले पहलवान - बजरंग पुनिया, विनेश फोगट, साक्षी मलिक
दीपेंद्र हुडा4 गिद्ध
2011 में, रेसलिंग फेड ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए - जम्मू-कश्मीर के पहलवान दुष्यंत शर्मा जीत गए और अध्यक्ष बने - हरियाणा कुश्ती फेड ने इस चुनाव को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी और केस जीता कोर्ट ने फिर से चुनाव कराने को कहा
कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा WFI का अध्यक्ष बनना चाहते थे -BBS सिंह ने भी चुनाव लड़ने का फैसला किया, उस समय वह समाजवादी पार्टी में थे -उन्होंने मुलायम सिंह से मदद मांगी, मुलायम ने अहमद पटेल से बात की।उस समय कांग्रेस सपा के समर्थन से सत्ता में थी-अहमद पटेल ने दीपेंद्र हुदा को पीछे हटने के लिए कहा उन्होंने भारी मन से नामांकन ...