
गुरू पर भारी चेला
दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी से निष्कासित कपिल मिश्रा के आरोपों का असर है या फिर बढता जन दबाव कि दिल्ली में सत्येंद्र जैन को लेकर ऊहापोह की स्थिति उत्पन्न होने लगी है। हालांकि सत्येंद्र जैन को लेकर अरविंद केजरीवाल ने अब तक कुछ नहीं बोला है। जहां तक आम आदमी पार्टी की बात करें तो उसका अब तक का रिकॉर्ड अपने विधायकों के साथ खड़े रहने का रहा है। जितेन्द्र तोमर हो या अमान्तुल्ला खान, या फिर अलका लाम्बा, पार्टी अपने सभी विधायकों के साथ कदमताल करती नजर आई। मगर सत्येंद्र जैन के मामले में सुगबुगाहट तब महसूस गयी जब मुख्यमंत्री ने दिल्ली सरकार के अस्पतालों में सौ फीसदी दवाओं की उपलब्धता को लेकर मुख्य सचिव को तलब किया। हैरानी इसी बात को लेकर हुई - क्योंकि इसमें न तो स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और न ही स्वास्थ्य विभाग का कहीं कोई जिक्र आया।
कपिल मिश्रा ने पिछले दिनों दिल्ली की राजनीति म...