आदिपुरुष तुलसीराम लोहार
आदिपुरुष" - तुलसीराम लोहार
हमारे इंजीनियरिंग सेल्स की एक बहुत ही प्रसिद्ध कहावत है, "कस्टमर को कंविन्स न कर पाओ तो कन्फ्यूज कर दो!"
बॉलीवुड के चरसी जब अपनी सारी शक्ति झोंक देने के बावजूद भी राष्ट्रवादियों के उभरते हुए वर्चस्व को तोड़ नहीं सके, झुका नहीं सके, हरा नहीं सके तो अब इस 'कन्फ्यूज कर दो' वाले नए पैंतरे पर कार्य कर रहे हैं। और आप तो कन्फ्यूज होने के लिए बैठे हैं। हाँ, वही आप जो एक अफवाह पर अपना दिमाग गिरवी रख कर चार सौ रुपये किलो नमक बिकवा देते हैं बिना तनिक भी यह सोचे कि प्राचीन काल में समुद्र से दूर-दराज के क्षेत्रों तक नमक पहुंचना दुष्कर था। जबकि आज तो समुद्र भरे पड़े हैं नमक से तथा परिवहन की सुविधाएं हजार गुना बढ़ी हुई हैं, उस पर भी कि करोड़ों लोग डॉक्टर से कहने से नमक छोड़ते जा रहे हैं।
ऐसे समय में आप नमक ब्लैक में बिकवा दिए। मान क्यों नहीं लेते कि आप औसत बुद्धि में भी औसत...