पंजाब के पेयजल में मिला यूरेनियम का गंभीर स्तर
भारतीय वैज्ञानिकों के ताजा अध्ययन में पंजाब के मालवा क्षेत्र के भूजल में यूरेनियम का गंभीर स्तर पाया गया है। पेयजल के 24 प्रतिशत नमूनों में यूरेनियम की मात्रा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के निर्धारित मापदंड से अधिक पायी गई है, वहीं नौ प्रतिशत नमूनों में यूरेनियम का स्तर परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड (एईआरबी) के मानकों से अधिक पाया गया है।
पंजाब के फजिल्का जिले में किए गए इस अध्ययन के दौरान निहालखेड़ा, डांगेरखेड़ा, खुईखेड़ा, चूड़ीवाला, पंजकोसी, किल्लियांवाली, गोबिंदगढ़, कुंदाल, मामूखेड़ा और दानेवाला समेत कुल 20 गांवों के भूमिगत जल के नमूनों का लेजर-फ्लुरोमेट्री तकनीक से परीक्षण किया गया है। वेवलेन्थ डिस्पर्सिव एक्स-रे फ्लूरोसेंस तकनीक की मदद से इन गांवों की मिट्टी का परीक्षण भी किया गया है।
विभिन्न क्षेत्रों के प्रति लीटर भूजल में यूरेनियम की औसत मात्रा 26.51 माइक्रोग्राम पायी गई ...