कोविड-19 से लड़ने के लिए शोधकर्ताओं ने विकसित किया वायरस जैसा कृत्रिम कण
कोविड-19 से लड़ने के लिए शोधकर्ताओं ने विकसित किया वायरस जैसा कृत्रिम कण
नई दिल्ली, 31 अगस्त (इंडिया साइंस वायर): कोरोना वायरस के प्रकोप के दौरान परिसंचारी
उपभेदों के जीनोम अनुक्रमण और वायरस भिन्नता के अध्ययन एवं निगरानी के लिए भारत
सरकार द्वारा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत स्थापित INSACOG नामक
पहल शुरू की गई थी। इसके अंतर्गत SARS-CoV-2 वेरिएंट की जाँच के लिए हर दिन हजारों
नमूनों का अनुक्रमण किया गया, और वायरस में होने वाले किसी संभावित रूपांतरण
(Mutation) की भी निरंतर निगरानी की गई।
भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलूरू के शोधकर्ताओं ने वायरस जैसा एक नया
कण (Virus-like particle - VLP) विकसित किया है, और उसका परीक्षण किया है।
शोधकर्ताओं द्वारा विकसित किया गया यह कण एक गैर-संक्रामक नैनो अणु है, जो वायरस की
तरह दिखता है, और उसी की तरह व्यवहार करता है। लेकिन, इसम...