राष्ट्रीय कवि सम्मेलन 2022
राष्ट्रीय कवि सम्मेलन 2022
छोटी काशी के नाम से विख्यात भिवानी जिले की सम्पूर्ण भारत वर्ष में एक अद्वितीय पहचान है । भिवानी जिले के कण-कण में समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिलती है । अपनी माटी की इसी गौरवशाली परम्परा को संजोते हुए “हमारी माटी, हमारी विरासत” के ध्येय के साथ 22 फरवरी,सन 2010 को दिल्ली में भिवानी परिवार मैत्री संघ की स्थापना हुई । भिवानी परिवार मैत्री संघ , हरियाणा प्रान्त के भिवानी जिले के उन परिवारों का समूह है जो अब दिल्ली एन॰ सी॰ आर॰ के निवासी हैं। आज भिवानी परिवार मैत्री संघ की गणना दिल्ली की सर्वाधिक लोकप्रिय और प्रगतिशील सामाजिक एवं पारिवारिक संस्थाओं में की जाती है ।
भिवानी परिवार मैत्री संघ ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम श्रृंखला के समापन एवं आपातकाल की वर्षगांठ के अवसर पर दिल्ली के महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मे 26 जून को एक भव्य ...