नारे विहीन 2019 के लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव के पहले दौर के लिए संपन्न मतदान हो चुका है Iपर इस बार अभी तक कोई नये खास नारे सामने नहीं आये हैं। इस बार चुटीले और तुरंत अपनी तऱफ ध्यान आकर्षित करने वाले नारों का कुल जमा अभाव दिखाई दे रहा है। नारे ही तो चुनावों की जान रहे हैं। नारों के बिना चुनाव का आनंद आधा-अधूरा सा ही रहता है। पिछले 2014 में भाजपा का नारा था- 'मोदी जी आएंगे, अच्छे दिन लाएंगे'। तब भाजपा का एक और चर्चित नारा भी था- "अबकी बार मोदी सरकार'। भाजपा ने 2019 में फिर लगभग इसी नारे को आगे बढ़ाया है। इसबार का नारा है- 'फिर एकबार, मोदी सरकार'। इस बारभाजपा ‘मोदी है तो मुमकिन है’ और ‘भारत नया बनाने दो,मोदी को फिर से आने दो’ जैसे नारे लेकर भी आई है। माकपा ने देश को मोदी सरकार की नीतियों से मुक्त कराने की रणनीति को लोकसभा चुनाव में प्रचार अभियान के केंद्र में रखते हुए ‘इस बार, मोदी बेरोजगार’ नारे को प्रचार का मूलमंत्र बनाया...