मुसलमानों का सशक्तिकरण क्यों
'मुस्लिम तुष्टिकरण' को नये शब्दों में ढाल कर "मुस्लिम सशक्तिकरण" का नामकरण करके मोदी सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय के मुस्लिम मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी दृढ़ता पूर्वक अनेक योजनायें स्थापित कर रहें है | केंद्र की पूर्व सरकारों द्वारा मुस्लिम तुष्टिकरण की नीतियों को "अफीम" बताने वाले नकवी जी ने क्या बहुसंख्यक समाज को अज्ञानी व मुर्ख समझ लिया है । क्या बहुसंख्यकों के साथ भेदभाव बढ़ा कर केवल मुसलमानों को सशक्त करके वे किस प्रकार 'मुस्लिम तुष्टिकरण' से अपने को पृथक रख सकते है | निसंदेह यह वास्तविकता है कि 'मुस्लिम तुष्टिकरण' हेतु ही "मुस्लिम सशक्तिकरण" किया जा रहा है | राजनीति में अनेक कार्य सत्ता पाने के लिए किए जाते है, उसी हेतु 'मुस्लिम तुष्टिकरण' को बढ़ावा दिए जाने की दशको पुरानी परम्परा चली आ रही है | जोकि वर्तमान वातावरण में एक मृगमरीचिका से अधिक कुछ नहीं | क्योंकि जब भा.ज.पा. "राष्ट्र्वाद"...