
मोहम्मद फैज़ल की सदस्यता बहाल करना लोकसभा सचिवालय का एक गलत फैसला-
मीलॉर्ड को राहुल के फंसने पर 10 साल बाद याद आया,अयोग्य ठहराने का फैसला “खतरनाक” है -
11 जनवरी, 2023 को लक्षद्वीप के NCP सांसद मोहम्मद फैज़ल को ट्रायल कोर्ट ने पूर्व कांग्रेस मंत्री पीएम सईद के दामाद हत्या के आरोप में दोषी ठहराया और 10 वर्ष कारावास की सजा सुनाई और नियमों के अनुसार 12 जनवरी को तत्काल प्रभाव से लोकसभा सचिवालय ने उसे सांसदी से अयोग्य कर सदस्यता समाप्त कर दी -
परंतु 25 जनवरी को केरल हाई कोर्ट ने उसकी सजा पर रोक लगा दी (Stay कर दिया) जिसे vacate कराने के लिए लक्षद्वीप प्रशासन सुप्रीम कोर्ट गया और फैज़ल ने अपनी सांसदी बहाल करने के लिए अभिषेक मनु सिंघवी से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करवा दी जबकि यह याचिका उसे हाई कोर्ट में ही लगानी चाहिए थी - अपनी ही पार्टी के नेता के दामाद की हत्या के आरोपी के लिए सिंघवी पापड़ बेल रहा है -
उधर चुनाव आयोग ने फैज़ल की सीट पर चुनाव करान...