आसिफा के लिए कैंडिल मार्च करने वाले लोग अब कहां छिपे हैं?
फिर से एक बच्ची हैवानियत का शिकार हुई. इस बार इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना मध्य प्रदेश के मंदसौर में हुई है. मंगलवार को इस बच्ची के दादा ने उसे स्कूल छोड़ा था. स्कूल में छुट्टी हो गई लेकिन वो घऱ नहीं पहुंची. परिवारवालो ने उसे हर जगह ढूंढा. जब सूरज डूबने लगा तो परिवारवालों ने पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. रात भर ये 8 साल की बच्ची कहां रही? इसके साथ क्या हुआ इसका पता तब चला जब बुधवार को मंदसौर बस स्टैंड के पीछे ये मासूम सी बच्ची घायल हालत में मिली. वो बेसुध पड़ी थी. वो लहुलुहान था. गर्दन पर गहरा घाव था. शरीर पर जगह जगह चोट के निशान थे. गाल पर के पास गहरा जख्म था मानों किसी जानवर ने उसे काटा हो.
इस नन्हीं सी बच्ची को देखते ही मजारा समझ में आ गया. इस बच्ची के साथ वही हुआ जो दिल्ली में निर्भया के साथ हुआ था. बच्ची का इलाज कर रहे डाक्टर्स ने बताया कि हैवानों ने बच्ची के सिर, च...