उत्तर प्रदेश में अमर-कथा हो सकते हैं योगी
आदित्यनाथ की सरकार फिलहाल संभावनाओं और उम्मीदों की सरकार-सी लग रही है. समाज में शासन की साख और प्रशासन की चुस्ती का जो भयानक संकट लंबे समय से चल रहा था, उसकी बहाली की आहट-सी है. यह ठीक है कि अभी कुछ भी कहना बीज देखकर पैदावार का अनुमान लगाना है, लेकिन राजनीतिक और सामाजिक संस्कार को बदलने की कोशिशों से आनेवाले दिनों में हालात के बदलने की उम्मीद की जा सकती है. जो खतरे और चिंता है उनकी भी बात होनी चाहिए मगर अभी जो दिख रहा है उसको समझने के बाद. आदित्यनाथ को 19 मार्च को जब मुख्यमंत्री बनाने का एलान किया गया तो मैंने इस बात का यह कहते हुए विरोध किया कि उनकी छवि और मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दोनों एक दूसरे के खिलाफ खड़े हैं. आदित्यनाथ के चेहरे के जरिए बीजेपी ने देश में राजनीति की नीति और नीयत- दोनों के संकेत दिए हैं. योगी को कमान का मतलब ये है कि संघ और प्रधानमंत्री मोदी दोनों यह मान रहे हैं कि उत्...