राम आ रहे हैं
भगवान श्री राम मन्दिर के विध्वंस जो आततायी बाबर ने किया था, क्या ऐसा लगता है कि यह विध्वंस भी इतनी सहजता से कर दिया गया होगा। मानो सब प्रतीक्षा कर रहे हों कि एक मुगल आये और तोपखाने की मुँह मन्दिर की प्राचीरों की ओर करके उसे ध्वंस करे? और यह सब कुछ देखकर शेष लोग तालियाँ बजाएंगे?
इतिहासकारों ने कुछ ऐसा ही पढ़ाया और सिखाया। बचपन से यही तथ्य पढ़ती आयी हूँ कि, मुगल ऐसे थे वैसे थे। उनका कोई सामना करने वाला नहीं था।परन्तु फिर जब उनके विषय में तर्क और प्रतिप्रश्न रखती हूँ तो बड़के इतिहासकार जी भी बगलियाँ झाँकने लगते हैं। क्यों भई?जब मुगल बाबर इतना ही महान था, जो जनता को विश्वास में लेकर राम मन्दिर विध्वंस किया, जिसका कोई विरोध न हुआ(आपकी मान्यता अनुसार) तो वही बाबर अपने जीवन का मात्र चार ही वर्ष भारत में क्यों रहने पाया?उसके बाद तो उसे भी जन्नत की हूरें सुपुर्द हुई।
बाबर का गुणगान इसलिये हु...