कितनावाजिब था कनाडा के मंत्री का 84 के दंगों के मामले को उठाना ?
आर.के. सिन्हा
कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन के भारत के दौरे के कार्यक्रम की जब घोषणा हुई थी तो वास्तव में अच्छा लगा था। वे भारतीय मूल के कैनेडियन नागरिक है और कनाडा में रक्षा मंत्री हैं। उनके दो साल पहले कनाडा का रक्षा मंत्री बनने पर भारत में भी उत्साह का वातावरण बन गया था। सारे भारत को आमतौर पर तथा पंजाब और पंजाबियों को खासतौर पर गर्व का एहसास हो रहा था कि उनका ही एक भाई सात समंदर पार जाकर इतने ऊंचे मुकाम पर पहुंच गया है।
विवादास्द दौरा
दुर्भाग्यवश हरजीत सिंह सज्जन का भारत का दौरा शुरू होने से पहले ही विवादों के घेरे में आ गया जब पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने स्पष्ट कर दिया कि वे सज्जन से कतई नहीं मिलेंगे। उन्होंने इसकी वजह यह बताई कि वो खालिस्तान के समर्थक रहे हैं। उनके इस फैसले की कई स्तरों पर आलोचना भी हुई।
सज्जन और खालिस्तान
सज्जन लाख मना करते रहे कि उनके खालिस्...