Modi in Davos
मोदी के हिंदी में बोलने का मतलब
आर.के.सिन्हा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्विटजरलैंड के शहर डावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के 48वें सम्मेलन में हिन्दी में भाषण देना अपने आप में महत्वपूर्ण रहा। वे पूर्व में संयुक्त राष्ट्र की आम सभा को भी हिन्दी में संबोधित कर चुके हैं। इसके पूर्व जब विदेश मंत्री की हैसियत से 1977 में अटल बिहारी बाजपेयी ने संयुक्त राष्ट्र संघ में अपना भाषण दिया था तब वह भी खासा चर्चित रहा थाI एक तरह से मोदी ने हिंदी प्रेमियों के जेहन में बाजपेयी को वाक् पटुता, धाराप्रवाह भाषण और हिंदी प्रेम की याद ताज़ी कर दीI उनके डावोस में दिए भाषण के बाद कुछ चिर निराशावादी कहने लगे थे कि चूंकि भाषण हिन्दी में दिया गया है, इसलिए इसे विश्व प्रेस में जगह नहीं मिलेगी। लेकिन, हुआ इसके ठीक विपरीत। सारी दुनिया के महत्वपूर्ण मीडिया ने मोदी जी के भाषण को पर्याप्त कवरेज दी। दरअसल अब भारत ...