भारत-इजराईल में घनिष्ठ होते संबंधों का निहितार्थ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी इजराईल यात्रा के कार्यक्रम का एलान नहीं हुआ है, पर उन्हें निकट भविष्य में इस एकमात्र यहूदी मुल्क जाना तय है। दरअसल दोनों देश अपने राजनयिक संबंधों की रजत जयंती मना रहे हैं। मोदी की आगामी इजराईल यात्रा निश्चित रूप से एक मील का पत्थर साबित होने जा रही है। वे पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे जो इजराईल यात्रा पर जाएंगे। हालांकि वे गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में पहले भी एकबार इजराईल का दौरा कर चुके हैं।
भारत ने साल 1992 में इजराईल के साथ पूर्ण राजनयिक संबंध स्थपित किए थे, मगर किसी भारतीय प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति ने कभी वहां का दौरा नहीं किया। साल 2003 में तत्कालीन इजराईली प्रधानमंत्री एरियल शेरोन भारत की यात्रा पर आए थे। ऐसा करने वाले वह पहले इजराईली प्रधानमंत्री थे। भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को रक्षा और व्यापार सहयोग से लेकर रणनीतिक संबंधों तक विस्...