Why friendship with Pakistan?
दुर्जन से कैसी सज्जनता ...⁉
क्या पाकिस्तान के अनेक अपमानजनक व अमर्यादित कटु व्यवहारों के बाद भी हम मौन रहें और उसे सहते रहें , पर कब तक और क्यों ? अधिक पीछे न जाते हुए अभी पिछले सप्ताह ऐसा ही एक प्रकरण हुआ जिसमें पाकिस्तान की एक जेल में बंद हमारे नागरिक कुलभूषण जाधव से मिलने गई उनकी माँ और पत्नी के साथ हुआ । उनके साथ किये गये दुर्व्यवहार ने हमारी धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचा कर पाकिस्तान ने अपनी वहीं धूर्त व घृणित इस्लामिक मानसिकता का ही परिचय दिया । ध्यान रहें जाधव की माँ और पत्नी को उनसे मिलवाने से पहले उन दोनों के मंगल सूत्र, बिंदी , चूड़ियां आदि हिन्दू सुहागिनों के प्रतीक चिन्हों को उतरवाया गया व उनके वस्त्र भी परिवर्तित करायें गयें । यहां तक की सुरक्षा के नाम पर कुलभूषण की पत्नी के जूते तक भी उतरवा कर रख लिये। परंतु नकारात्मक व संदेहास्पद सोच के कारण वापसी में उनको बदले हुए जूते/...