देश के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी कहलाते हैं-मंगलपांडे ।
भारतीय इतिहास की दृष्टि से 8 अप्रैल का दिन बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है, क्यों कि यह दिन वह दिन है जिस दिन भारत ने अपने एक वीर स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे को खो दिया था। आठ अप्रैल का दिन शहीद मंगल पांडे की पुण्यतिथि है। मंगल पांडे वह शख्सियत थे जिन्होंने 1857 में भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मंगलपांडे भारत के प्रथम क्रांतिकारी के रूप में विख्यात हैं। सच तो यह है कि वे देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्रामी कहलाते है। उनके द्वारा शुरू किया अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह, समूचे देश में दावानल (जंगल की आग) की तरफ फ़ैल गया था। इस भयंकर दावानल को अंग्रेजों ने बुझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन देश के बच्चे-बच्चे के अंदर ये आग भड़क चुकी थी, और इसी की बदौलत सन् 1947 में हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई। हम खुली हवा में सांस ले सके हैं। मंगल पाण्डेय (34वीं बंगाल इंफेन्ट्री) ...