
पराली निपटान – एक विकराल समस्या
लोहड़ी नजदीक है, परन्तु दिल्ली को आबोहवा नहीं सुधरी है | दिल्ली में कार्यरत मित्र रोज वायु प्रदूषण झेल रहे हैं | दिल्ली से सटे राज्यों में पराली निरंतर जल रही है | पिछले साल विज्ञापनों में ऐसे घोल की चर्चा थी, जिसके डालते ही पराली गायब हो जाती है, उसे जलाना नहीं पड़ता है, पर जैसे ही मौसम का मिजाज ठंडा हुआ, दिल्ली-एनसीआर का पचास हजार वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र स्मॉग की चपेट में है |
दिल्ली से सटे राज्य हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश, की सरकारें आंकड़ों के जरिये यह जताने का प्रयास कर रही है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार पराली कम जली| इसके विपरीत सच्चाई यह है कि इस बार दिल्ली नवंबर के पहले सप्ताह में ही ग्रेप-4 की चपेट में थी| जब रेवाड़ी से गाजियाबाद के मुरादनगर तक वायु गुणवत्ता सूचकांक 450 से अधिक था, तो मामला शीर्ष न्यायालय गया, सारा...