
जिससे पता चलता है ईवीएम फुलप्रूफ है।_
_ईवीएम में छेड़छाड़ कर यूपी और उत्तराखंड में चुनाव जीतने के आरोपों को चुनाव आयोग ने बेबुनियाद बताते हुए आठ कारण गिनाए हैं। जिससे पता चलता है ईवीएम फुलप्रूफ है।_ *साइबर खबर न्यूज़ ब्यूरो**नई दिल्लीः* ईवीएम की साख पर उठे सवालों के बीच चुनाव आयोग ने सफाई दी है। हार के बाद अफवाह फैला रहे पार्टी समर्थकों को यह आठ कारण पढ़ना चाहिए। जिससे साफ पता चलता है कि ईवीएम से किसी भी दशा में छेड़छाड़ संभव ही नहीं है। अगर आप यह आठ कारण पढ़ते हैं तो सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाती पोस्ट शेयर करने के भेड़चाल से बच सकेंगे। पेश है एनडीटीवी की खबर का अंश। यूं तो ये आठ कारण आयोग की ओर से बताए गए हैं, सभी जगह ये खबर चल रही, मगर एनडीटीवी का जिक्र इसलिए कि भाजपा आलोचकों की नजर में इस चैनल की साख है।1-आयोग का कहना है कि ईवीएम में इंटरनेट से जुड़ा नहीं होता। इसलिए इसे किसी भी दशा में ऑनलाइन हैक नहीं किया जा सकता.2. किस ...