
इटेलियन मां के आवरण से निकलती भृष्टाचारी सोनिया गांधी की मुखाकृति?
जब से यह समाचार आये है कि कोर्ट ने एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के निवेदन को स्वीकार करते हुए अगुस्ता वीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में बिचौलिया की भूमिका निभाने वाले क्रिस्चियन मिचेल की हिरासत 7 दिनों के लिए बढ़ा दी गयी है तभी से कांग्रेस की तरफ से विछिप्त प्रतिक्रियाएं व मीडिया में पक्षाघात के लक्षण स्पष्ट रूप से दिखने लगे है।
मेरा मानना है कि यह सब बड़ा स्वाभाविक है क्योंकि ईडी ने मिचेल की हिरासत बढ़ाने के लिए जो प्रार्थना पत्र दिया था उसमे क्रिशयन मिचेल की हिरासत बढ़ाने के लिए जिन कारणों पर प्रकाश डाला गया है वे निश्चित रूप से तूफान उठाने वाले है। वैसे मैं लोगो को इस बात पर प्रसन्न होता देख रहा हूँ कि मिचेल ने पूछ ताज के दौरान सोनिया गांधी व राहुल गांधी का रिश्वत लेने वाले के रूप में नाम लिया है लेकिन यह सत्य नही है। ईडी ने सिर्फ इतना कहा है कि मिचेल के पत्राचारों की विवेचना करने पर यह बात सामने ...