शिकंजे में लालू और चिदंबरम
भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए इस महीने कई मामलों में सरकार द्वारा ताबड़तोड़ छापे मारे गए हैं। इनमें सबसे मुख्य रहे हैं राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार के 22 ठिकानों पर और चिदंबरम पर छापे।
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में राजद के प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके निकटस्थों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की गयी। आयकर आयुक्त (मीडिया एंड पब्लिसिटी) और विभाग की प्रवक्ता मीनाक्षी गोस्वामी ने मीडिया से बात करते हुए छापे के ठिकानों के बारे में तलाशी का कार्य पूरा होने के बाद ही विस्तार से कुछ भी बता पाने की बात की। सूत्रों के अनुसार लालू और उनकी बेटी मीसा भारती से जुड़ी 1000 करोड़ रुपए की कथित बेनामी लैंड डील्स के मामले में यह छापेमारी की गई है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने इस छापे के बाद तुरंत ही कुछ ट्वीट कर डाले, हा...