सूचना और प्रसारण मंत्री ने दूरदर्शन क्षेत्रीय समाचार यूनिट कार्यशाला का उद्धाटन किया श्री नायडू ने डीडी न्यूज की नई वेबसाइट का उद्धाटन किया
सूचना और प्रसारण मंत्री श्री वेंकैया नायडू ने कहा कि समाचार ढांचे को स्थानीय सामग्री, विकास और बॉटम्स अवधारणा पर ध्यान केंद्रित करना चाहिये। उभरते हुए सूचना प्रवाह का प्रभावी संचार पहुंच के साथ परिवर्तनशील और उभरते हुए नए भारत के बारे में लक्ष्य होना चाहिए। जीएसटी और स्वच्छ भारत अभियान सूचना सुधार के महत्वपूर्ण उदाहरण थे। ये सरकार की ऐसी ही प्रमुख पहलों के लाभों के बारे में आम लोगों तक सहज रूप से पहुंचने में सफल रहे। श्री नायडू ने ऐसा आज दूरदर्शन क्षेत्रीय समाचार यूनिट (आरएनयू) की कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा। सूचना व प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर, प्रसार भारती के अध्यक्ष श्री ए सूर्य प्रकाश, सूचना और प्रसारण सचिव एन के सिन्हा और प्रसार भारती के सीईओ श्री शशि एस वेम्पाटी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
संचार परिदृश्य में दूरदर्शन की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालत...