अंबेडकर जयंती पर डिजिटल भुगतान प्रोत्साहन को बढ़ावा प्रधानमंत्री आज नागपुर में भीम-आधार जारी करेंगे
अंबेडकर जयंती पर डिजिटल भुगतान प्रोत्साहन को बढ़ावा प्रधानमंत्री आज नागपुर में भीम-आधार जारी करेंगे
Top of
दो नई योजनाओं : - ‘कैश बैक’ और ‘रेफरल बोनस’ का अनावरण किया जाएगा
प्रधानमंत्री डिजिटल भुगतान करने वाले 1 करोड़, 50 लाख और 25 लाख के पुरस्कार विजेताओं का अभिनंदन करेंगे
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती के आयोजन में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे जो भारत में डिजिटल भुगतान क्रांति को आगे ले जाएंगे। इनमें व्यापारियों के लिए ‘भीम आधार’ मंच की शुरुआत, भीम के लिए कैश बैक व रेफरल बोनस योजना की शुरुआत और 75 टाउनशिप के लेस-कैश होने की घोषणा शामिल है। प्रधानमंत्री इस दौरान डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने वाली दो प्रमुख प्रोत्साहन योजनाओं - लकी ग्राहक योजना और डिजिधन व्यापार योजना के मेगा ड्रॉ के विजेताओं को भी सम्मानित करेंगे। ये प...