झूठ बोले कोआ काटे
थैंक्स विकास दुबे, कानपुर वाला, भईया तुम्हे बारंबार नमन
भईया विकास दुबे, आज तुम्हारे मृत्युलोक जाने के बाद तुम्हें एक बार थैंक्स बोलने को मन कर रहा है। तुम जैसा विशाल कद का ब्राहम्ण कभी-कभी ही पृथ्वी पर जन्म लेता है। भईया जी आप नहीं जानते आपने कितनी आसानी से पूरे देश को चीनी कोरोना से मुक्त करा दिया है। बडक़े भईया आप नहीं जानते पिछले 6 महीने से पूरे देश में हर तरफ कोरोना की मौत ही मौत नजर आ रही थी। मुअए ये टीवी वाले तो दिन रात ऐसे डराते थे, जैसे दो चार दिनों में बस पूरा देश खत्म हो जाएगा। अखबार वालों ने तो अपने अखबार के पेज कम कर दिए और उनमें भी 6-6 सात-सात पेज कोरोना पर ही छाप रहे थे। गली मोहल्लों से लेकर अस्पतालों और शमशान घाटों तक बस मौत ही मौत चल रही थी। भईया इसे कहते हैं जीदारी, राम कसम आपने एक ही झटके में 8 पुलिसवालों को मारा और कोरोना की पूरी कहानी ही बदल कर रख दी। हे ब्राहम्ण अवता...