करियर प्लस एजुकेशन सोसायटी का रजत जयंती समारोह- भारतीय शिक्षा के स्वदेशीकरण का समय
प्रेस विज्ञप्ति
करियर प्लस एजुकेशनल सोसायटी का रजत जयंती समारोह
भारतीय शिक्षा के स्वदेशीकरण का समय
करियर प्लस एजुकेशन सोसाइटी का रजत जयंती समारोह 6 अगस्त 2022 को शांगरी-ला होटल में मनाया गया। इस अवसर पर भारत में उच्च शिक्षा के वर्तमान और भविष्य के बारे में गहन चर्चा और विचार-मंथन हुए। शिक्षा क्षेत्रों के अग्रणी लोगों, कद्दावर राजनेताओं, सरकारी अधिकारियों और सार्वजनिक जीवन की हस्तियों ने उच्च शिक्षा के भविष्य के बारे में अपने विचार साझे किए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई जिसके पश्चात राष्ट्रगान और गणेश वंदना किए गए। अपने शुभारंभ भाषण में करियर प्लस सोसाइटी के प्रबंध निदेशक अनुज अग्रवाल ने सभी मेहमानों का स्वागत किया और करियर प्लस एजुकेशन सोसाइटी का संक्षिप्त परिचय दिया। उन्होंने निरंतर सहायता और समर्थन के लिए केंद्र और विभिन्न राज्य सरकारों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन...