‘‘क्या हमारी सबसे कीमती चीज ‘‘विश्वव्यापी दृष्टि’’ खो गयी है?’’
चीन के सरकारी अखबार ने कहा है कि अगर अमेरिका ने चीन को दक्षिण चीन सागर में आईलैंड बनाने से रोका तो युद्ध होगा। चीन की तरफ से यह बयान अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन की चेतावनी के बाद सामने आया है। टिलरसन ने सीनेट की विदेशी संबंधों से जुड़ी कमिटी के सामने अपनी रणनीति पेश की थी। उन्होंने कहा था हम चीन से कहेंगे कि वह आईलैंड पर निर्माण बंद कर दें। यह गैरकानूनी है। चीन को विवादित दक्षिण चीन सागर खाली कर देना चाहिए। चीनी अखबार ने अपने सम्पादकीय में कहा है यदि अमेरिका दक्षिण चीन सागर में चीन को आने से रोकना चाहता है तो उसे बड़े स्तर पर युद्ध लड़ना होगा। टिलरसन अगर एक बड़ी परमाणु ताकत को उसके इलाकों से निकालना चाहते हैं, तो उन्हें बेहतर न्यूक्लियर पावर रणनीति बनानी होगी।
एक समाचार के अनुसार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी जमीन पर आने वाले क्यूबाई प्रवासियों को एक वर्ष बाद का...