सरदार पटेल को जिन्ना का साथी कहने वाले दुष्ट कौन ?
जरा सोचिए कि लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल के बारे में अब यह कहा जा रहा है कि ‘उनके मोहम्मद अली जिन्ना से संबंध थे। वे जम्मू-कश्मीर पाकिस्तान को सौंपना चाहते थे।’ यह दावा विगत दिनों कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग में तारिक हामिद करा ने किया। वे अभी जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के नेता हैं । वे पहले पीडीपी में थे। जिस बैठक में सिर्फ सोनिया गांधी और राहुल गांधी का उम्मीद के मुताबिक स्तुतिगान हुआ वहीं पर एक नेता सरदार पटेल के ऊपर ओछे और तथ्यों से परे आरोप लगाता रहा। क्या जब देश अपनी आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है तब स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाले सरदार पटेल को जिन्ना का साथी बताने की हिमाकत की जाएगी ? क्या यह किसी को बताने की जरूरत है कि सरदार पटेल का देश की आजादी की लड़ाई में और फिर देश को एकता के एक सूत्र में पिरोने में अहम योगदान था? जिस सरदार पटेल को सारा देश आदरणीय मानता है...