होली मिलन कार्यक्रम के तहत फूलों की होली का भव्य कार्यक्रम
आज दिनाँक 19 मार्च 2022 को श्री वैश्य समाज वसुंधरा (रजिस्टर्ड) ने होली मिलन कार्यक्रम के तहत फूलों की होली का भव्य कार्यक्रम वंदना फार्म हाउस लिंक रोड में किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि श्री आर के गर्ग ( डायरेक्टर ,बिसलेरी) एवं श्री अनुज कुमार अग्रवाल ( प्रधान मौलिक भारत एवं प्रधान संपादक डायलॉग इंडिया) ने शिरकत की। भव्य समारोह में बड़ी संख्या में सम्मानित सदस्य एवं अतिथि एकत्र हुए। समाज के प्रधान श्री अनिल कुमार अग्रवाल एवं महासचिव श्री पुनीत कुमार मित्तल ने सभी सम्मानित सदस्यों को धन्यवाद दिया। समारोह में सी एल गुप्ता, रोहित गुप्ता, राकेश गुप्ता,शशि-शालिनी माहेश्वरी, बाल किशन बंसल, दिव्यानु गुप्ता, नरेश गुप्ता, नरेश अग्रवाल, अवलोक अग्रवाल , मुकेश गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, दिव्य गुप्ता,राहुल अग्रवाल, अरुण गुप्ता, प्रतीश गर्ग, एवं अनेकानेक गणमान्य अतिथियों एवं सदस्यों ने कार्यक्रम की ...