खादी एक बार फिर वैश्विक हुआ; अमेरिकी फैशन ब्रांड “पैटागोनिया’’ ने अपने परिधानों के लिए खादी डेनिम को चुना
टीकाऊपन और शुद्धता के प्रतीक खादी ने वैश्विक फैशन क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाई है। अमेरिका स्थित विश्व के अग्रणी फैशन ब्रांड पैटागोनिया अब डेनिम परिधान बनाने के लिए हाथ से बने खादी डेनिम कपड़ों का उपयोग कर रहा है। पैटागोनिया ने कपड़ा बनाने वाली कंपनी अरविन्द मिल्स के माध्यम से लगभग 30,000 मीटर खादी डेनिम कपड़ा गुजरात से खरीदा है। इसकी कीमत 1.08 करोड़ रुपये है।
जुलाई 2017 में खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने खादी डेनिम उत्पादों का विश्व में व्यापार करने के लिए अरविन्द मिल्स लिमिटेड, अहमदाबाद के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। अरविन्द मिल्स केवीआईसी प्रमाणित गुजरात के खादी संस्थानों से प्रत्येक वर्ष बड़ी मात्रा में खादी डेनिम कपड़ा खरीदती है।
केवीआईसी की इस नई पहल से गुजरात के खादी दस्तकारों के लिए न केवल अतिरिक्त मानव घंटों का सृजन हो रहा है, बल्कि प्रधानमंत्र...