
उत्तर प्रदेश के भदोही में दिव्यांगजनों तथा वरिष्ठ नागरिकों को सहायता और सहायक उपकरणों के वितरण के लिए ‘सामाजिक अधिकारिता शिविर’ का आयोजन
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित 'राष्ट्रीय वयोश्री योजना' (आरवीवाई) के अंतर्गत उपकरणों की खरीद/ फिटिंग के लिए दिव्यांग व्यक्तियों की सहायता योजना (एडिप-एडीआईपी) के माध्यम से दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को सहायता एवं सहायक उपकरणों के वितरण हेतु दिनांक 16 दिसंबर 2021 को विभूति नारायण, राजकीय इंटर कॉलेज, ज्ञानपुर, भदोही जिला, उत्तर प्रदेश में एक 'सामाजिक अधिकारिता शिविर' का आयोजन किया जायेगा। इस शिविर का आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत शारीरिक रूप से अक्षम–दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) द्वारा जिला प्रशासन, भदोही (उप्र) एवं सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत एक मिनीरत्न- द्वितीय सार्वजनिक उपक्रम, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (आर्टिफ...