शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के महा-अभियोजकों की तीन दिवसीय बैठक
शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के महा-अभियोजकों की 19वीं बैठक की मेजबानी 29 अक्टूबर, 2021 को भारत के सॉलीसिटर जनरल श्री तुषार मेहता करेंगे।
इस सम्बंध में विधि एवं न्याय मंत्रालय के विधि कार्य विभाग के सचिव श्री अनूप कुमार मेंदीरत्ता अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 27 और 28 अक्टूबर को होने वाली विशेषज्ञों/पदाधिकारियों की बैठक की मेजबानी करेंगे। दोनों बैठकें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होंगी।
विशेषज्ञ समूह आपस में चर्चा करेंगे, अपने अनुभव, उत्कृष्ट व्यवहारों और बैठक के एजेंडा से सम्बंधित देशों के कानूनों पर विमर्श करेंगे। इनमें मानव तस्करी, खासतौर से महिलाओं और बच्चों की तस्करी के खतरे से निपटना शामिल है। विशेषज्ञ समूह कानूनी मसौदे को अंतिम रूप भी देगा, जिस पर बैठक के दौरान सभी महा-अभियोजक हस्ताक्षर करेंगे।
19वीं बैठक में एससीओ सदस्य देशों के महा-अभियोजक मानव तस्करी, ख...