7 नवम्बर 1858 सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विपिन चंद्र पाल का जन्म
स्वदेशी और स्वाधीनता आँदोलन को गति देने वालों में अग्रणी
--रमेश शर्मा
स्वतंत्रता आँदोलन के अग्रणी नेताओं में "लाल, बाल, पाल" के रूप "त्रिदेव" के नाम आते हैं जिन्होंने सबसे पहले पूर्ण स्वतंत्रता और पूर्ण स्वदेशी का नारा लगाया था । विपिनचंद्र पाल इन "त्रिदेव" में से एक थे । और अन्य दो लाला लाजपतराय एवं लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक थे ।इन्हीं त्रिदेव ने काँग्रेस में सबसे पहले पूर्ण स्वाधीनता का नारा लगाया और पूरे देश में स्वदेशी का अभियान चलाया । इसकी शुरुआत 1891 से की थी और दस वर्ष में ये आँदोलन पूरे बंगाल में फैल गया था । तब आज का बंगलादेश, बिहार, उड़ीसा, और असम भी बंगाल का अंग हुआ करते थे । इस आँदोलन को तोड़ने के लिये ही अंग्रेजों ने 1905 में बंगाल के विभाजन का निर्णय लिया जिससे स्वतंत्रता की अग्नि और प्रज्ज्वलित हुई ।ऐसे ओजस्वी, दूरदर्शी और क्राँतिकारी विचारों के धनी सुप्रसिद्ध स्व...