रेल मंत्री प्रभु जी की ‘स्पेशल ट्रेन’ का पहिया जाम
मैं घनश्याम लाल शर्मा 27/11/2016 को दैनिक हिंदुस्तान, हिंदी संस्करण, गाजिय़ाबाद का (अख़बार) पढ़ रहा था तो मेरी नजर प्रथम पेज की एक खबर पर टिकी कि माननीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु जी किसी कार्यक्रम के लिए दादरी आये थे और वापसी स्पेशल ट्रेन से दिल्ली जा रहे थे कि अचानक गाजिय़ाबाद से पहले ट्रेन के पहिये से धुंआ निकला और ट्रेन एक्सीडेंट होने से बची, अख़बार के मुताबिक खराबी ठीक कर 20 मिनेट में ट्रेन दिल्ली को रवाना हुई।
मुझे एकदम याद आया कि वर्ष 1978 में मैं और मेरे मित्र देवेंद्र जी कानपुर से बांदा शहर ट्रेन से एक बड़े पुलिस अफसर का फ्रिज ठीक करने के लिए जा रहे थे, बांदा शहर से पहले कबरई स्टेशन से ट्रेन चली और अचानक रुक गई। हम दोनों आपस में बात कर रहे थे कि पता नहीं क्या हो गया, इसी सोच विचार करने में जब लगभग 1 घण्टे बाद नीचे उतर कर देखा तो सभी यात्री इंजन कि तरफ जा रहे थे। हम दोनों भी इंजन के प...