श्रीकृष्ण भक्ति के शिखर हैं चैतन्य महाप्रभु
श्रीकृष्ण भक्ति के शिखर हैं चैतन्य महाप्रभु
-ललित गर्ग-
चैतन्य महाप्रभु श्रीकृष्ण के प्रेमावतार यानी श्री राधाजी के अवतार माने जाते हैं, वे भारतीय संत परम्परा में श्रीकृष्ण भक्ति रस संस्कृति के एक महान् संत हैं। उन्होंने मध्यकाल में एक देवदूत की भांति भारत की धरा पर जन्म लेकर वैष्णव संत केशव भारती से संन्यास ग्रहण कर शोषित, पीड़ित मानव-समुदाय को प्रेमपूर्ण जीवन जीने की राह दिखाई। वे कवि, समाज सुधारक एवं क्रांतिकारी प्रचारक थे। वैष्णव धर्म के परम प्रचारक एवं भक्तिकाल के प्रमुख कवियों में से एक थे। उन्होंने जात-पांत के बंधन को तोड़ने और सम्पूर्ण मानव जाति को एक सूत्र में पिरोने के लिये हरिनाम ‘संकीर्तन’ आन्दोलन शुरू किया। वे जन सागर में उतरे एवं फिर जन सागर उनकी ओर उमड़ पड़ा। एक महान् आध्यात्मिक आन्दोलनकारी संत के रूप में उनकी विशेषता थी वे धर्म समभाव, करुणा, एकता, प्रेम, भक्ति, शांति एवं अह...