भारतीय तटरक्षक दल का अविश्वसनीय बचाव अभियान
सितंबर के पहले सप्ताह में हम सभी ने यह समाचार देखा व सुना था कि श्रीलंका के तट पर तेल टैंकर एमटी न्यू डायमंड में लगी आग पर भारतीय तटरक्षक बल व नौसेना की मदद से काबू पा लिया गया है। फिर हम इसको भूल गए।मीडिया ने इसे एक सामान्य घटना की तरह लिया किंतु यह एक सामान्य घटना नहीं थी। सच तो यह है कि यह ओपरेशन जिसमें एक तेल टेंकर जो इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के लिए कुवैत से दो लाख 70 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा कच्चा तेल लेकर भारत आ रहा था में 3 सितंबर 2020 को भयंकर आग लग गयी थी, को जिस प्रकार क़ाबू किया गया वह एक विश्वस्तरीय घटना थी। इतने ज़्यादा तेल में अगर आग लग जाती तो यह विस्फोट एक बड़े परमाणु बम के बराबर होता और फिर इससे होने वाले नुक़सान का अनुमान लगाना संभव ही न होता। अमेरिकन नौसेना भी इस तरह के अभियान को इतनी सक्षमता से निभा पाती इसमें भी जानकारो को संदेह है। हो सकता था कि भारत सरकार इसे चीन की साज...