क्या Animal अनैतिक फिल्म है?
जब से Animal रिलीज़ हुई है तब से सोशल मीडिया पर इससे जुड़े काफी रिव्यूज़ पढ़ चुका हूं। बहुत से लोगों ने इसमें रणबीर कपूर के किरदार पर खासी आपत्ति दर्ज की है। लोग रणबीर के Male Chauvinist किरदार से काफी खफा हैं। वो इस बात से नाराज़ हैं कि एक मर्द औरत पर अपनी मर्ज़ी कैसे थोप सकता है? एक मर्द खुद बीवी से धोखा करते हुए उसे खुलेआम ऐसा न करने को कैसे कह सकता है? वो अपनी बहनों पर इतना रौब कैसे मार सकता है? वो खुद अपने जीजा को कैसे मार सकता है?वो बार-बार इस बात को कैसे अंडरलाइन कर सकता है कि मैं एक अल्फा मेल हूं और होगा वही, जो मैं चाहूंगा। इसके अलावा जिस तरह वो खुलेआम अपनी सेक्स लाइफ के बारे में बोलता है वो भी लोगों को हज़म नहीं होता। फिल्म में जिस लेवल की हिंसा दिखाई गई उससे भी बहुतों को प्रॉब्लम है। इसके अलावा भी नैतिकता के बहुत सारे मापदंड है जिस पर फिल्म को कसा गया है और ये भी कहा ...