FIFA World Cup Final: मेसी ने अर्जेंटीना को बनाया चैम्पियन
अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. करीब एक महीने तक चले फीफा वर्ल्ड कप का यह फाइनल अबतक का सबसे रोमांचक फाइनल माना जा रहा है. जहां आखिरी पल तक विजेता कौन होगा यह तय ही होता नहीं दिख रहा था, लेकिन जब पेनल्टी शूटआउटमें मुकाबला पहुंचा तो अर्जेंटीना ने बाजी मार ली और लियोनेल मेसी ने अपना सपना पूरा कर लिया.दोस्तों आज हम आपको फीफा विश्व कप विजेताओं (FIFA World Cup Winners list) के बारे में बताने वाले हैं हम आपको 1930 से 2022 तक के सभी फीफा विश्व कप विजेताओं (FIFA World Cup Winners) के बारे में बताने वाले हैं।
पहला फीफा विश्व कप उरुग्वे (Uruguay) ने 1930 में अर्जेंटीना (Argentina) को हरा कर जीता था। Fifa World Cup पूरी दुनिया भर में सबसे ज्यादा जाना जाने वाला स्पोर्ट्स टूर्नामेंट है।
आज हम आपको दुनिया भर म...