
कांग्रेस : जमानत पर हैं,तो एन्जॉय करिए
कांग्रेस ने हार से क्या सीखा? या कांग्रेस की हार के क्या कारण रहे पर बहस जारी है। जो सामान्य बात निकलकर आई है वो यह है – “भ्रष्टाचार के कारण देशभर में हुई बदनामी से सत्ता गंवाने के बावजूद कांग्रेस ने सबक नहीं सीखा है।“ कांग्रेस के केंद्र और ज्यादातर राज्यों से सत्ता बाहर होने के कारणो एक प्रमुख कारण भ्रष्टाचार रहा है। कर्नाटक कांग्रेस की सरकार के जमीनों में बंदरबांट इसका नया उदाहरण है। इसके चलते मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष मारी गौड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उल्लेखनीय है कि उनका इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उनकी पत्नी बीएन पार्वती और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ चल रहे भूमि घोटाले की जांच राज्य और केंद्रीय एजेंसियों द्वारा की जा रही है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर लोकायुक्त और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जांच...