नया साल मनायें लेकिन सावधानी से : बेटे बेटियों को समझाकर भेजें
पिछले साल हत्या और बलात्कार की दर्जनों घटनाएँ घटीं थीं : दिल्ली में एक बेटी को मीलों घसीटा था
--रमेश शर्मा
नया साल आने वाला है । पूरा देश उत्सव मनायेगा । महानगरों में सभी बार, होटल रेस्टोरेंट बुक हो चुके हैं । पहाड़ों पर जाने के लिये भी कतारें लग गईं हैं । उत्सव मनाएँ लेकिन सावधानी बरतें । पिछले साल अकेली दिल्ली में हत्या, बलात्कार आदि के 19 बड़े अपराध घटे थे । कांजीवली में तो एक बेटी को 14 किलोमीटर तक घसीटा था ।वर्ष 2023 का समापन की घड़ी आ गई और 2024 की झलक दिखने लगी । दुनियाँ के साथ भारत में भी नववर्ष के स्वागत की तैयारी हो रही है । चारों ओर ये नजारे दिख रहे हैं। मीडिया में नववर्ष तैयारी की खबरें आने लगीं। तैयारी होटल, बार रेस्टोरेंट आदि में बहुत अधिक है । अंग्रेज ठंडे देश के रहने वाले थे । वे क्रिसमस की इन छुट्टियों में मंसूरी नैनीताल आदि ठंडे पहाड़ों पर जाया करते थे । अंग्रे...